अक्षय तृतीया कल, सिर्फ इतना ही है खरीदारी का समय

नई दिल्ली, अक्षय तृतीया साल के चार सबसे शुभ मुहूर्तों में से एक मानी जाती है, यानि इस दिन बिना किसी मुहूर्त के कोई भी मांगलिक कार्य किया जा सकता है. जैसे गृह प्रवेश, विवाह, मुंडन आदि. हिंदू पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया का त्योहार इस साल मंगलवार, 3 मई को देश भर में मनाया […]

Advertisement
अक्षय तृतीया कल, सिर्फ इतना ही है खरीदारी का समय

Aanchal Pandey

  • May 2, 2022 9:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, अक्षय तृतीया साल के चार सबसे शुभ मुहूर्तों में से एक मानी जाती है, यानि इस दिन बिना किसी मुहूर्त के कोई भी मांगलिक कार्य किया जा सकता है. जैसे गृह प्रवेश, विवाह, मुंडन आदि. हिंदू पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया का त्योहार इस साल मंगलवार, 3 मई को देश भर में मनाया जाएगा. इस दिन ग्रहों का भी अद्भुत संयोग बन रहा है जिससे अक्षय तृतीया का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है. कहा जा रहा है अक्षय तृतीया पर दोबारा ऐसा शुभ संयोग 100 साल बाद ही बनेगा. अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी या नई चीजों की खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना जाता है.

अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया मंगलवार, मई 3, 2022 को मनाई जाएगी. अक्षय तृतीया के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक रहेगा. पूजा की अवधि 06 घण्टे 27 मिनट्स की है. बता दें तृतीया तिथि 3 मई 2022 को सुबह 05 बजकर 18 मिनट से लेकर 04 मई 2022 की सुबह 07बजकर 32 मिनट तक है. वहीं, अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्त 3 मई 2022 की सुबह 05 बजकर 59 मिनट से लेकर 4 मई 2022 को सुबह 05 बजकर 38 मिनट तक है.

अक्षय तृतीया का महत्व 

अक्षय तृतीया के दिन दिन किया जाने वाला दान पुण्य अक्षय फल प्रदायक होता है. इसीलिए आज से ही श्री बद्रीनाथ केदारनाथ की तीर्थ यात्रा आरंभ की जाती है, इस दिन संकल्प लेकर जिस भी कार्य की शुरुआत की जाती है, उसमें अक्षय लाभ की प्राप्ति होती है. अक्षय प्रेम की प्राप्ति के निमित्त नव युवक-युवती अक्षय तृतीया के दिन विवाह के बंधन में भी बंधते हैं. अक्षय तृतीया के दिन स्वर्ण आदि के आभूषणों की खरीदारी करना भी बेहद शुभ माना जाता है. साथ ही किसी भी व्यापार का आरंभ करना भी शुभ फल देता है. इस दिन आप दिवाली की ही तरह अपनी तिजोरी के पास एक दीपक ज़रूर जलाएं.

 

प्रशांत किशोर बनाएंगे अपनी पार्टी, बिहार से करेंगे शुरुआत

Advertisement