अध्यात्म

Akshaya Tritiya 2024: मां लक्ष्मी की पूजा इस विधि से करें, धन-धान्य से भरा रहेगा भंडार और प्रसन्न होंगी माँ लक्ष्मी

नई दिल्ली: अक्षय तृतीया का त्योहार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी. मान्यता के मुताबिक ये दिन सभी के लिए भाग्य और सफलता लाता है. अक्षय त्रिता हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस दिन को सबसे शुभ दिन माना जाता है क्योंकि इस दिन विभिन्न शुभ कार्यक्रम होते हैं. इस दिन को आखा तीज के नाम से जाना जाता है. ये दिन पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है.

संस्कृत में “अक्षय” शब्द का अर्थ अनंत काल है, इसलिए ऐसा माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने, गरीबों को दान देने और प्रार्थना करने से शुभ फल मिलता है. बता दें कि अक्षय तृतीया दिवस देवी लक्ष्मी की पूजा के लिए समर्पित है, और इस दिन सोना, चांदी या वाहन खरीदने से आपकी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी. तो ऐसे में अगर आप नए घर में जाने की सोच रहे हैं तो अक्षय तृतीया से ज्यादा शुभ दिन कोई नहीं है. अक्षय तृतीया 2024 आपकी घर वापसी का जश्न मनाने का सबसे अच्छा समय है.

also read

Parcel Scam: पार्सल स्कैम के जरिए मिनटों में पैसे चुरा रहे साइबर ठग, ऐसे बचें

ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा

अक्षय तृतीया पर पूजा के मुहूर्त के अनुसार ही विष्णु जी और मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें. इसके बाद आप गाय के दूध से भगवान विष्णु की प्रतिमा का अभिषेक करें. इस दौरान उनके मंत्रों का जाप करना न भूलें. बाद में भगवान को तिलक लगाकर फूलों की माला पहनाएं. घी का दीपक जलाकर उनके सामने रखें. इस दौरान चावल, फूल, नारियल, पान, फल, वस्त्र आदि चीजें चढ़ाएं. खीर का भोग भी लगाते हुए आरती करें. पूजा के बाद सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करें.

सुख-समृद्धि के लिए करें इस मंत्र का जप

या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी ॥
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥

Akshaya Tritiya

मां लक्ष्मी की आरती करें

ऊं जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।।
तुमको निशदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता।
ऊं जय लक्ष्मी माता।।

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता।
मैया तुम ही जग-माता।।
सूर्य-चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता।
ऊं जय लक्ष्मी माता।।

दुर्गा रूप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता।
मैया सुख संपत्ति दाता।
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता।
ऊं जय लक्ष्मी माता।।

तुम पाताल-निवासिनि,तुम ही शुभदाता।
मैया तुम ही शुभदाता।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी,भवनिधि की त्राता।
ऊं जय लक्ष्मी माता।।

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता।
मैया सब सद्गुण आता।
सब संभव हो जाता, मन नहीं घबराता।
ऊं जय लक्ष्मी माता।।

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता।
मैया वस्त्र न कोई पाता।
खान-पान का वैभव,सब तुमसे आता।
ऊं जय लक्ष्मी माता।।

शुभ-गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि-जाता।
मैया क्षीरोदधि-जाता।
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता।
ऊं जय लक्ष्मी माता।।

महालक्ष्मी जी की आरती,जो कोई नर गाता।
मैया जो कोई नर गाता।
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता।
ऊं जय लक्ष्मी माता।।

ऊं जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निशदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता।
ऊं जय लक्ष्मी माता।।

also read

Today’s Rashifal: कर्क, मकर और वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन होगा अच्छा, देखें अन्य राशियों का हाल

Shiwani Mishra

Recent Posts

संसद में धक्का-मुक्का: BJP की शिकायत पर एक्शन में दिल्ली पुलिस, राहुल के खिलाफ FIR दर्ज

कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…

15 minutes ago

संसद परिसर में धक्का-मुक्की पर राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज, दोषी साबित होने पर कितने सालों की होगी सजा ?

संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…

18 minutes ago

फ्रांस का जल्लाद पति! इंटरनेट से 91 अजनबियों को बुलाकर कराया अपनी पत्नी का रेप

पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…

28 minutes ago

मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद आंख में आई रोशनी, डॉक्टरों पर लगा है गंभीर लापरवाही का आरोप

भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…

42 minutes ago

रूस ने बनाई कैंसर की वैक्सीन, लोगों में जागी नई उम्मीद, सर्वे में कहा- अब तो…

रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित करके एक बड़ा कदम…

45 minutes ago

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल की खुली पोल, सड़कों का हाल बेहाल, जनता परेशान!

इंखबार की टीम नोएडा से सटे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में चुनावी माहौल…

50 minutes ago