नई दिल्ली : भारत में अक्षय तृतीया का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है. अक्षय तृतीया का त्योहार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन मनाया जाता है. इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 7 मई को पड़ रहा है. अक्षय तृतीया की खास बात ये है की यह पर्व घर और परिवार सुख और समृद्धि से जुड़ा हुआ है. इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया का दिन इतना शुभ होता कि दिन किसी भी वक्त किसी शुभ काम या नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. अक्षय तृतीया का पर्व हिंदु और जैन समुदाय के लोगों के बीच मुख्य रूप से मनाया जाता है.
पूजा का शुभ मुहूर्त
आज अक्षय तृतीया के खास मौके पर अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर पूजा करने का शुभ मुहूर्त क्या है, तो आप लोगों को बता दें की अक्षय तृतीया पर पूजा का शुभ मुहूर्त 7 मई को सुबह 03:17 बजे से शुरू होकर अगले दिन 8 मई के 2 बजकर 17 मिनट तक है.
अक्षय तृतीया पर सही पूजन विधि
अक्षय तृतीया के दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए और सुबह उठकर सबसे पहले घर की सफाई करें और काम खत्म कर स्नान करें. स्नान करने के बाद पहले घर में मौजूद मंदिर या भगवान के स्थान को साफ कपड़े से अच्छे तरीके से साफ करें. पूजा घर का फर्श साफ करने के बाद यहां भगवान विष्णु भगवान और माता लक्ष्मी की मूर्ति या उनके चित्र को साफ और शुद्ध स्थान पर स्थापित करें. यह सभी प्रक्रिय होने के बाद सबसे पहले भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराएं. इसके बाद उनकी मूर्ति को साफ कपड़े से अच्छे से साफ करके उनकी पूजा शुरू करें. पूजा के दौरान विष्णु कथा और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ जरूर करें. इससे पहले भगवान विष्णु को जौं, चावल और चने की दाल चढ़ाएं. पूजा समाप्त होने के बाद सभी को प्रसाद जरूर बांटे.
सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से जीवन में खुशहाली और समृद्धि आती है. इसके साथ ही धन सुख भी प्राप्त होता है और मां लक्ष्मी भी काफी खुश रहती हैं. इस साल अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त है : –
सुबह का मुहूर्त – 08:59 बजे से 13:57 तक
मध्याह्न का मुहूर्त – 15:37 बजे से 17:16 तक
सायं का मुहूर्त – 20:16 बजे से – 21:37 तक
रात्रि का मुहूर्त – 22:57 बजे से – 26:17 तक
Maa Laxmi Friday Tips: तकदीर बदल देंगे शुक्रवार के ये असरदार टोटके, मां लक्ष्मी की कृपा से बरसेगा धन
Amalaki Ekadashi 2019: जानिए आमलकी एकादशी की व्रत कथा और इससे जुड़ी अहम बातें
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…