Ahoi ashtami 2022 : अहोई अष्टमी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, पड़ेगा पछताना

नई दिल्ली. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का पर्व मनाया जाता है, इस दिन माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और उनके उज्जवल भविष्य के लिए व्रत रखती हैं, इस साल अहोई अष्टमी का व्रत 17 अक्टूबर 2022 को रखा जाएगा. इस दिन अहोई माता की पूजा की जाती […]

Advertisement
Ahoi ashtami 2022 : अहोई अष्टमी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, पड़ेगा पछताना

Aanchal Pandey

  • October 16, 2022 10:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का पर्व मनाया जाता है, इस दिन माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और उनके उज्जवल भविष्य के लिए व्रत रखती हैं, इस साल अहोई अष्टमी का व्रत 17 अक्टूबर 2022 को रखा जाएगा. इस दिन अहोई माता की पूजा की जाती है, अहोई अष्टमी के दिन पूरे दिन माताएं अपनी संतान के लिए निर्जला व्रत रखती हैं, ये व्रत तारे देखकर तोड़ा जाता है. इस साल अहोई अष्टमी के व्रत पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं, साथ ही ये भी कहा जाता है कि अहोई अष्टमी के दिन कुछ खास उपाय करने से संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी होती है. वहीं, अहोई अष्टमी के दिन कुछ चीज़ों का ख़ास ध्यान रखना चाहिए, आइए आपको बताते हैं-

काले कपड़े न पहनें-

अहोई अष्टमी का दिन शुभ होता है, इसलिए इस दिन काले रंग के कपड़े न पहनें क्योंकि काला रंग पहनना शुभ नहीं माना जाता है.

नुकीली चीज़ों का इस्तेमाल

अहोई अष्टमी के दिन नुकीली व धारदार चीज़ों का इस्तेमाल न करें, ये अशुभ माना जाता है.

करवे का प्रयोग

अहोई अष्टमी के व्रत में जिस करवे में जल भरकर रखा जाता है, वो वही वाला करवा होना चाहिए जिसका इस्तेमाल आपने करवा चौथ पर किया हो. इसके अलावा, पूजा की अन्य सामग्री बिल्कुल नई होनी चाहिए, पूजा में मुरझाए फूल या पहले से आई मिठाइयों को न रखें.

तामसिक भोजन न करें

इस दिन भूलकर भी मांस-मदिरा का सेवन न करें. ध्यान रखें, इस दिन आप प्याज़-लहसुन का भी इस्तेमाल न करें.

शुभ मुहूर्त

अहोई अष्टमी के दिन अष्टमी तिथि की शुरुआत 17 अक्टूबर, सोमवार, सुबह 09 बजकर 29 मिनट से हो रही है और इसका समापन सुबह 11 बजकर 57 मिनट पर होगा. वहीं, अहोई अष्टमी का शुभ मुहूर्त शाम 06 बजकर 14 मिनट से शाम 07 बजकर 28 मिनट तक है.

UP PET 2022: 11 जिले, सॉल्वर गैंग के 23 लोग, 6 लाख से ज्यादा ने छोड़ी परीक्षा

भोजपुरी फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस ने साजिद खान पर लगाएं आरोप कहा की थी गंदे तरीके से छूने की कोशिश

Advertisement