Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Navratri 2018: जानिए चैत्र नवरात्र किस राशि के लिए है शुभ और किन जातकों के लिए रहेंगे अशुभ

Navratri 2018: जानिए चैत्र नवरात्र किस राशि के लिए है शुभ और किन जातकों के लिए रहेंगे अशुभ

चैत्र नवरात्रि 2018: नवरात्र में नौ देवियों की पूजा की जाती है. नवरात्र में ग्रहों की दशा बदलती है जिसका राशियों पर बहुत ही असर पड़ता है. कुछ राशियों के लिए नवरात्र बहुत ही शुभ होते है तो कई राशियों के लिए नवरात्र पर ग्रह की चाल के कारण नुकसान होता है. चैत्र नवरात्र 2018 का आपकी राशि पर क्या प्रभाव होगा

Advertisement
Navratri 2018
  • March 15, 2018 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. चैत्र नवरात्र की शुरूआत 18 मार्च से हो रही है. हिंदू धर्म के अनुसार चैत्र नवरात्रि से ही नए साल की शुरुआत हो जाती है. इस बार 18 मार्च से नवरात्री की शुरूआत होगी जो 25 मार्च तक होगा. इस बार 25 मार्च को अष्टमी और नवमी एक साथ पूजी जाएंगी. साल में नवरात्रि दो बार आती है पहला चैत्र नवरात्र होता है और दूसरा शारदीय नवरात्रि.

नवरात्र में नौ देवियों की पूजा की जाती है. नवरात्र में कलश स्थापना की जाती है. पूरे नौ दिनों तक व्रत रखते है. नवरात्र में मां दुर्गा के अलग अलग स्वरुप की पूजा की जाती है. नवरात्र में ग्रहों की दशा बदलती है जिसका राशियों पर बहुत ही असर पड़ता है. कुछ राशियों के लिए नवरात्र बहुत ही शुभ होते है तो कई राशियों के लिए नवरात्र पर ग्रह की चाल के कारण नुकसान होता है. चैत्र नवरात्र 2018 का आपकी राशि पर क्या प्रभाव होगा

मेष– धन की प्राप्ति होगी. कोई बिगड़ा का पूरा हो सकता है. शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होगी.
वृषभ– इस नवरात्र आपके जितने भी रुके हुए काम है वह पूरा होगा. जो लोग तरनीकी क्षेत्र में काम करते है उनको लाभ होगा.
मिथुन– इस नवरात्र आपके जीवन में सफलता मिलेंगी. राजनीति से जुड़े व्यक्ति को लाभ मिलेगा. आप जिस भी कार्य को करेंगे आपको सफलता ही मिलेगी.
कर्क– इस नवरात्र घर में मां दुर्गा लक्ष्मी के साथ आएंगी. धार्मिक यात्रा एवं आध्यात्मिक उत्कर्ष की प्राप्ति. गृह कार्यों में सफलता मिलेगी
सिंह– नवरात्र में मां की कृपा से सभी तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलेगा. यश तथा प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. सरकारी कार्य बनेंगे.
कन्या– शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता की प्राप्ति होगी. संतान की सफलता से मन हर्षित रहेगा. इस नवरात्र घर में धन का आगमन होगा.
तुला– नवरात्र में मां दुर्गा की कृपा के साथ धन की प्राप्ति होगी. यश तथा प्रतिष्ठा में वृद्धि. ससुराल से लाभ की प्राप्ति. कोई बिगड़ा कार्य बनेगा.
वृश्चिक– नवरात्र में कोई पुराना मित्र मिलेगा. किसी नए व्यापार की योजना बनेगी. नवरात्र में धन का आगमन होगा.
धनु– शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता की प्राप्ति मिलेंगी. नवरात्र में मां की अराधना से घर में धन की प्राप्ति होगी.
मकर– इस नवरात्र भाई से मदद मिल सकती है. घर में धन का आगमन होगा. जितने भी रुके काम है वह सारे पूरे होंगे
कुंभ– राजनीति से जुड़े लोगों से लाभ मिल सकता है. किसी बड़े समारोह में पुरस्‍कृत हो सकते हैं.
मीन– इस नवरात्र नौकरी में उन्नति होगी. किसी नए कार्य की शुरुआत हो सकती है. घर में धन का आगमन.

फैमिली गुरु: नवरात्रि के नौ दिन घर में करें कुछ ऐसा तो आएगी माता लक्ष्मी की कृपा

Navratri 2018 Mantra: चैत्र नवरात्रि में प्रत्येक दिन करें अलग-अलग मंत्रों का उच्चारण, होगी हर समस्या दूर

Tags

Advertisement