Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • जो पुरुष बनना चाहते हैं धनवान, उन्हें भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम

जो पुरुष बनना चाहते हैं धनवान, उन्हें भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम

कई बार कड़ी मेहनत के बाद जीवन में सफलता नहीं मिल पाती है. परेशानिया चारों ओर से घेरे रखती हैं. ऐसे में वास्तुशास्त्र की माने तो एक व्यक्ति को जीवन में कई तरह के कार्यों से बचाव करना चाहिए. दरअसल इन कार्यों को करने से अशांति आपके द्वार पर होती है. वहीं अगर पुरूष इन कार्यों को करते हैं तो इससे उनका दांपत्य और व्यक्तिगत जीवन बिगड़ने की संभावनाएं रहती हैं.

Advertisement
vastu shastra
  • May 23, 2018 9:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हर एक व्यक्ति जीवन में सफलता और खुशहाल जीवन चाहता है. लगातार आ रही पेरशानियों से घर की सुख-शांति भंग होने लगती है. जिसकी वजह से आपका मन हर समय परेशान और तनाव में रहने लगाते हैं. ऐसे में वास्तु शास्त्र की माने तो एक व्यक्ति को जीवन में कई तरह के कार्यों से बचने की कोशिश करनी चाहिए. दरअसल कुछ गलत कार्यों के चलते घर के अंदर आशांति पधार जाती है. अगर पुरुष इन कार्यों को करते हैं तो इसका काफी गहरा और गलत प्रभाव उनके दांपत्य और व्यक्तिगत जीवन पर पड़ने की संभावनाएं रहती हैं. इसके साथ ही घर में कलह-क्लेश के साथ अशांति का साम्राज्य स्थापित हो सकता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे कार्य जिन्हें पुरुषों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

वास्तुशास्त्र के अनुसार, जैसे ही पुरूषों कहीं बाहर से घर आते हैं और अपने जूते घर के किसी भी कोने में रख देते हैं. लेकिन घर में पुरूषों को कभी भी अपने जूते दक्षिण दिशा में नहीं रखने चाहिएं. इसके साथ ही सोते समय पुरुषों को ख्याल रखना चाहिए कि वे घर की उत्तर दिशा में पांव रखकर तो नहीं सोते हैं. वहीं कभी भी पुरूषों को अपने सिरहाने भरा हुआ पानी नहीं रखकर सोना चाहिए. इसके साथ ही पुरुषों को कभी भी गंदे पांव लेकर अपने बैड पर नहीं लेकर जाना चाहिए.

इसके साथ ही अगर घर में सुख-शांति पाना चाहते हैं तो पुरूषों को रात के समय में काले रंग के कपड़ों को पहनने से बचना चाहिए. वहीं पुरूषों को अपने शयनकक्ष में भूलकर भी किसी भी भगवान का चित्र नहीं लगाना चाहिए. वहीं सुबह हो या शाम लेकिन पुरूषों को कभी भी और किसी भी समय बिना नहाए पूजा घर में प्रवेश करने से पूरी तरह बचाव करना चाहिए. इसके साथ ही खासतौर पर ख्याल रहे कि कभी भी सुबह उठकर पुरुषों को अपना चेहरा आईने में नहीं देखना चाहिए.

फैमिली गुरु: आपके ग्रहों के दोष दूर करेंगे आम से जुड़े ये उपाय

फैमिली गुरु: इस तरह करेंगे मेहमानों का खातिर तो घर में आएंगी लक्ष्मी

Tags

Advertisement