Advertisement

Jaya Ekadashi 2024: जया एकादशी के दिन करें ये काम, प्रसन्न होंगे भगवान विष्णु

नई दिल्ली : पंचांग के मुताबिक जया एकादशी व्रत हर साल माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन रखा जाता है, और इस साल ये व्रत 20 फरवरी को रखा जा रहा है. दरअसल सभी एकादशियों में जया एकादशी को बहुत ही पुण्यदायी माना जाता है, और इस व्रत को करने से व्यक्ति भूत, प्रेत […]

Advertisement
Jaya Ekadashi 2024: जया एकादशी के दिन करें ये काम, प्रसन्न होंगे भगवान विष्णु
  • February 20, 2024 9:55 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली : पंचांग के मुताबिक जया एकादशी व्रत हर साल माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन रखा जाता है, और इस साल ये व्रत 20 फरवरी को रखा जा रहा है. दरअसल सभी एकादशियों में जया एकादशी को बहुत ही पुण्यदायी माना जाता है, और इस व्रत को करने से व्यक्ति भूत, प्रेत और पिशाच के चंगुल से मुक्त हो जाता है. Offer These Flowers To Lord Vishnu In Jaya Ekadashi Puja - Jaya Ekadashi  2024: जया एकादशी पर बरसेगा भगवान विष्णु का आशीर्वाद जब उन्हें चढ़ाएंगे ये  खास फूल | Religious News In Hindiसाथ ही ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति जया एकादशी का व्रत श्रद्धापूर्वक करता है, वो ब्रह्म हत्या के महापाप से मुक्त हो जाएगा और भगवान विष्णु की कृपा से जीवन के सभी सुख प्राप्त होता है. धर्म शास्त्रों में पूजा-पाठ के अलावा जया एकादशी के दिन किए गए कुछ कार्यों को विशेष फलदायी माना गया है. तो आइए जानते है इन उपायों को…..

जानें जया एकादशी के उपाय

Jaya Ekadashi 2024 Upay: जया एकादशी पर करें ये उपाय, भगवान विष्णु का मिलेगा  आशीर्वाद | jaya ekadashi 2024 remedies to please lord vishnu | HerZindagi

जया एकादशी

1. जया एकादशी के दिन श्रीहरि विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की भी आराधना और पूजा करें, मन जाता है कि ऐसा करने से जीवन में तरक्की आती है.

2. 20 फरवरी को जया एकादशी व्रत वाले दिन सुबह स्नान के बाद घी का दीपक जरूर जलाएं और भगवान विष्णु का आह्वान भी करें. बता दें कि इससे भगवान विष्णु बहुत ही जल्दी प्रसन्न होते हैं और घर में कभी धन-धान्य की कमी भी नहीं होती है.

3. इस दिन जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णु को प्रसन्न करने के लिए उन्हें पीले वस्त्र, पीले फूल, पीले रंग की पुष्प माला, मिठाई, और फल आदि भी चढ़ाए, फिर इसके बाद गाय को चारा खिलाएं और जरूरतमंद को जरूर कुछ दान करें.

4. माना जाता है कि पीपल में भगवान विष्णु का वास होता है, इसलिए इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा जरूर करनी चाहिए, और जया एकादशी के दिन किसी मंदिर में स्थित पीपल के पेड़ को जल चढ़ाएं .

5. इस बात का खास ध्यान रखें कि एकादशी के दिन तामसिक भोजन बिलकुल भी ग्रहण न करे , यदि आपने व्रत नहीं रखा है, तो भी इस दिन चावल खाने से परहेज़ करे.

People’s Choice Awards 2024: पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स में जानें किस फिल्म ने दिखाया अपना जलवा, देखें पूरी सूची

Advertisement