Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, पति के भविष्य का रहस्य बताते हैं पत्नी के पैर, जानिए कैसे

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, पति के भविष्य का रहस्य बताते हैं पत्नी के पैर, जानिए कैसे

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, किसी व्यक्ति के हाव-भाव, चेहरे और शरीर की बनावट के अनुसार कई बातों का पता लगाया जा सकता है. दरअसल शास्त्र में कहा गया है कि स्त्री के पांव उसके पति के भविष्य के बारे में कई जरूरी बात बताते हैं.

Advertisement
samudra shastra
  • April 19, 2018 4:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के चेहरे, हाव-भाव और शारीरिक बनावट के आधार पर कई बातों का पता लगाया जा सकता है. दरअसल सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि स्त्री के पांव उसके पति के भविष्य के बारे में कई जरूरी बात बताते हैं. हर किसी स्त्री के पैर में कुछ खास निशान होते हैं, जो कई तरह के संकेत देते हैं. ऐसे में माना जाता है कि अगर किसी स्त्री के पैरों के तलवों पर चक्र, ध्वज या स्वास्तिक का निशान होता है तो उससे विवाह करने वाले पुरुष को राज सुख प्राप्त होता है.

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार अगर किसी स्त्री के पैर के तलवों के गद्देदार हिस्से पर कोई रेखा पैर की उंगुलियों की ओर ऊपर जा रही होती है तो वह अपने पति के लिए काफी शुभ मानी जाती है. वहीं अगर किसी स्त्री के पैर की अनामिका और कनिष्ठिका उंगुली जमीन को स्पर्श नहीं करती तो यह कम उम्र में विधवा हो जाने का संकेत हो सकता है. इसके अलावा अगर पैर के तलवों पर कमल या छत्र का निशान है तो इसका मतलब उस स्त्री का पति राजनीति के क्षेत्र में सफलता हासिल करेगा.

वहीं अगर किसी स्त्री की अनामिका उंगुली की लंबाई, अंगूठे और तर्जनी उंगुली से बड़ी है तो इसका अर्थ है कि वह स्त्री पति के लिए चिंता का कारण बनी होती है. इसके अलावा अगर स्त्री के पैर की मध्यम और अनामिका उंगुली की लंबाई लगभग बराबर है तो उसके पति को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं शास्त्र में कहा गया है अगर स्त्री के पैरों की एड़ी कोमल, गोल और आकर्षक हो तो ऐसी महिला को चकाचौंध से भरी जीवनशैली मिलती है.

इन 5 राशियों के लोगों को आता है सबसे ज्यादा क्रोध, कर बैठते हैं खुद का नुकसान

फैमिली गुरु: महालक्ष्मी के 108 नाम आपके बनाएंगे दौलतमंद, जानिए आपके घर में धनवर्षा के 5 दूत

Tags

Advertisement