Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • अगर दूध उबलकर गिरेगा तो आएगी पैसों की तंगी, आए दिन होने वाली ये घटनाएं देती हैं शुभ-अशुभ संकेत

अगर दूध उबलकर गिरेगा तो आएगी पैसों की तंगी, आए दिन होने वाली ये घटनाएं देती हैं शुभ-अशुभ संकेत

हमें दिनचर्या में होने वाली घटनाओं से भी कई ऐसे संकेत मिलते हैं जो हमे सावधान करते हैं. हालांकि, हम इन संकेतों को अनदेखा कर देते जो हमारे जीवन में कई मुसिबत खड़ी कर देती है. . इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं शास्त्रों के अनुसार इन संकेतों को अर्थ क्या होता है.

Advertisement
hindu
  • March 11, 2018 4:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में शगुन-अपशगुन को मान्यता दी जाती है और इसी के लिए कई तरह के उपाय भी दे जाते हैं. वहीं कई बार हमें दिनचर्या में होने वाली घटनाओं से भी कई ऐसे संकेत मिलते हैं जो हमे सावधान करते हैं. हालांकि, हम इन संकेतों को अनदेखा कर देते जो हमारे जीवन में कई मुसिबत खड़ी कर देती है. ऐसे में अगर हम इन संकेतों पर ढंग से ध्यान रखें तो बड़े संकेतों को टाला जा सकता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं शास्त्रों के अनुसार इन संकेतों को अर्थ क्या होता है.

गौरतलब है कि अगर आपके हाथ से पानी भरा गिलास गिर जाए तो उसे किसी बड़ी बीमारी का संकेत समझा जा सकता है. वहीं अगर दूध उबलते हुए बर्तन से बाहर गिर जाए तो इसे आर्थिक नुकसान कहा जाता है. इसके साथ ही दूध को मानसिक रोग से भी जोड़कर देखा जाता है. वहीं दूसरी तरफ झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है ऐसे में कोई झाड़ू पर से टाप कर चला जाए या उसपर पैर लग जाए तो यह आर्थिक हानि का संकेत माना जाता है.

वहीं सुहागन महिला के हाथ से सिंदूर गिरना भी अशुभ बताया जाता है. कहा जाता है कि उसके सुहाग के जीवन पर संकट आने वाला है. इसके अलावा अगर भोजन में इस्तेमाल होने वाला तेल हाथ से गिर जाए तो उसे कर्जा चढ़ने का संकेत बताया जाता है. खाद्य पदार्थ हाथ से छूट जाए तो अन्न की देवी अन्नपूर्णा और माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. वहीं अगर आटा गूंथते समय अगर वह छलके तो समझ लिजिए वह मेहमानों के आने संकेत हैं.

Gudi Padwa 2018 Date: कब है गुड़ी पड़वा 2018, क्या है इसका महत्व

चंद्र दोष को करना चाहते हैं दूर तो करें इन चीजों को दान करना होगा असरदार

घर खरीदते समय ध्यान रखें ये वास्तु टिप्स वरना हो सकता है बड़ा नुकसान!

Tags

Advertisement