Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • घर में इन पौधों को लगाने से दूर होती है आर्थिक तंगी और आती है सुख-समृद्धि, जानिए कैसे?

घर में इन पौधों को लगाने से दूर होती है आर्थिक तंगी और आती है सुख-समृद्धि, जानिए कैसे?

सांइस की दृष्टिकोण से देखें तो पेड़-पौधे उगाने से हमे ऑक्‍सीजन मिलता है जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन धार्मिक दृष्टिकोण से भी पौधे लगाना काफी लाभदायक कहा जाता है. घर में पेड़-पौधे लगाने से नकारात्‍मक ऊर्जा दूर होती है और आपके घर में सुख-समृद्धि आती है.

Advertisement
hindu religion
  • February 26, 2018 4:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: हमें बचपन से ही सिखाया जाता है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने से हमारा वातावरण बिल्कुल शुद्ध बना रहता है. सांइस की दृष्टिकोण से देखें तो पेड़-पौधे उगाने से हमे ऑक्‍सीजन मिलता है जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी पौधेल लगाना काफी लाभदायक कहा जाता है. दरअसल घर में पेड़-पौधे लगाने से नकारात्‍मक ऊर्जा दूर होती है और आपके घर में सुख-समृद्धि आती है. ऐसे में आज हम बता रहे ऐसे कुछ पौधों के बारे में जिन्हें घर में लगाने के बाद आपके घर में सुख-शांति प्रवेश करेगी और कभी धन की कमी नहीं आएगी.

तुलसी का पौधा
हिंदू धर्म के अनुसार तुलसी के पौधे को हर घर में होना जरूरी बताया गया है. बीमारी के समय किसी दवाई से कम नहीं कहा जाने वाला तुलसी का पौधा आपके घर से नकारात्‍मक विचारों को दूर भगाता है. कहा जाता है कि तुलसी के घर में होने से बुरी शक्तियां दूर रहती हैं. धर्म में तुलसी को साक्षात वृंदा का स्‍वरूप और नारायण प्रिय कहा गया है. जिस घर में तुलसी का वास होता है उस घर में कभी कोई कमी नहीं आती. इसे लगाने से घर में सकरात्मक उर्जा रहती है. तुलसी का पौधे को लगाने से शनि, राहु और केतु प्रसन्‍न रहते हैं.

आंवले का पौधा और केले का पेड़
आंवले के पौधे के बारे में कहा गया है कि अगर आंवला का पौधा घर में होने का मतलब होता है उस घर में लक्ष्मी जी का प्रवास है. बताया जाता है कि आंवले के पौधे में भगवान कृष्‍ण और विष्‍णु का वास होता है. वहीं केले के पेड़ भी भगवान विष्‍णु का वास माना जाता है. हर गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करने से घर में मां लक्ष्‍मी आती हैं. छात्रों के लिए माना गया है कि अगर वे केले के पेड़ की छांव में बैठकर पढ़ते हैं तो इससे उन्हें लाभ मिलता है. बता दें कि घर में केले का पेड़ ईशान कोण में रखना चाहिए.

परिजात का पेड़
परिजात के बारे में कहा जाता है कि इसकी उत्पत्ति समुद्र मंथन ले हुई थी. दरअसल समुद्र मंथन से 14 रत्नों की उत्पत्ति हुई जिसमें परिजात को 11वां रत्न बताया गया. इस पेड़ की खासियत है कि इसे छूने से इंसान की थकावट दूर हो जाती है. इस वृक्ष को देवताओं का सबसे प्रिय वृक्ष माना जाता है. इसलिए कहा जाता है कि जिस भी घर में यह पेड़ होता है वहां देवताओं का वास होता है. घर में इसके सुगंधित पुष्‍पों से सारा वातावरण सुगंधित रहता है.

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में राहु की कौन सी चाल दुश्वार कर देगी आपकी जिंदगी

गुरु मंत्र : जानिए पूजा-पाठ से किसे मिलते हैं अशुभ फल

19 Avatars of Lord Shiva: देवों के देव महादेव ने जानें कब और क्यों लिए थे 19 अवतार, जानें, भगवान शिव के अवतारों के नाम

Tags

Advertisement