नई दिल्ली: अक्सर आपने देखा होगा कि घर के बड़े-बूढ़े गरीबों में दान करने की सलाह देते हैं. दरअसल हिंदू धर्म में दान का अत्याधिक महत्व माना गया है. इस बारे में धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि जो व्यक्ति साफ मन से दान करता है उसे इंद्रिय आसक्ति से मुक्ति मिलती है. वहीं शास्त्रों में कहा गया है कि दान-कर्म करने से जीवन में सुख-समृद्धि और सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है. माना जाता है कि दान करने से मनुष्य द्वारा किए गए पुराने पाप मिट जाते हैं और मरने के बादल उस व्यक्ति को स्वर्ग की प्राप्ति होती है. लेकिन कई बार हम भिक्षु को वापस लौटा देते हैं जो हमारे जीवन के लिए हानिकारक होता है. शास्त्रों की माने तो अगर इन लोगों को घर से खाली हाथ लौटाया जाता है तो उसके भाग्य दुर्भाग्य में बदल सकता है. आइए जानते हैं ऐसे 4 लोगों के बारे में जिन्हें भूलकर भी घर से खाली हाथ न लौटाएं.
शास्त्रों की माने तो अगर आपके दरवाजे पर कोई भिखारी कुछ मांग रहा है तो ऐसे में उसे घर से खाली हाथ कभी वापस नहीं लौटाना चाहिए. अगर उस समय आपके पास देने के लिए पैसे नहीं हैं तो आप भिखारी को खाने या पहनने लायक कोई वस्तु भी दान कर सकते हो. वहीं अगर आपके घर या कार्यस्थल पर किन्नर आकर कुछ मांगे तो उसे कभी मना नहीं करना चाहिए. दरअसल किन्नरों को दान करने से कुंडली में बुध ग्रह को मजबूती मिलती है और इसके साथ ही घरव के भीतर सुख-समृद्धि प्रवेश करती है. किन्नर को हरे रंग का वस्तु दान करना शुभ हो सकता है.
इसके अलावा अगर कोई विक्लांग या लाचार व्यक्ति आपसे मदद मांगने के लिए घर के द्वार पर खड़ा हो तो उसकी मदद जरूर करनी चाहिए. ज्योतिष शास्त्र की माने तो ऐसे लोगों को शनि-राहु का प्रतीक कहा जाता है. अगर आप इन्हें दान करने से ग्रहों के प्रकोपों को हटाया जा सकता है. वहीं अगर कोई साधू-संत या ज्ञानी महात्मा आपके द्वार आए हैं तो उन्हें कभी खाली हाथ न लौटाए. जब भी वे आपके घर आएं उनसे आशीर्वाद जरूर लें. ऐसे करने से आपके घर में सुख-शांति आएगी.
एक ही मंडप में फेरे और निकाह, हरियाणा में दिखी सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल
Holi 2018: होली पर राशियों के अनुसार करेंगे रंगों का इस्तेमाल तो खुल जाएंगे किस्मत के द्वार
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…