Aaj Ka Rashifal In Hindi 7 January 2021: इन राशि वालों पर आएगा आर्थिक संकट, जानें सभी राशियों का राशिफल

Aaj Ka Rashifal In Hindi 7 January 2021: दैनिक राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित है. राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है. साथ ही अगर कोई घटना हमारे ऊपर विपरीत प्रभाव डालने वाली है तो समय रहते राशिफल की मदद से उसका निवारण भी कर सकते हैं.

Advertisement
Aaj Ka Rashifal In Hindi 7 January 2021: इन राशि वालों पर आएगा आर्थिक संकट, जानें सभी राशियों का राशिफल

Aanchal Pandey

  • January 7, 2021 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Aaj Ka Rashifal In Hindi 7 January 2021: ज्योतिषशास्त्र में राशिफल का विशेष महत्व हैं. ग्रहों की चाल हमारे भविष्य का निर्धारण करती हैं.कभी-कभी ग्रहों की चाल हमारे जीवन में खुशिया लाती हैं तो कभी कभी विनाश का कारण भी बनती है. आइए जानते हैं सभी राशियों का दैनिक राशिफल.

मेष

व्यवसाय ठीक चलेगा. परिवार की चिंता रहेगी. मित्र-संबंधी मिलेंगे. चोट व रोग से बचें. लाभ होगा.

वृष

संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. चोट व रोग से हानि संभव है. जोखिम न उठाएं. उन्नति होगी. लाभ होगा.

मिथुन

जोखिम न उठाएं. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. धनार्जन होगा. भूमि विवाद की आशंका रहेगी.

कर्क

दौड़धूप रहेगी. विवाद न करें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. जल्दबाजी से बड़ी हानि हो सकती है.

सिंह

मेहनत का फल मिलेगा. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है. धनलाभ होगा. रोग व चोट से बचें.

कन्या

पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. जोखिम न लें.

तुला

उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. मित्र व संबंधियों से मेल बढ़ेगा. अप्रत्याशित लाभ संभव है. पीड़ा रहेगी.

वृश्चिक

फालतू खर्च होगा. दूसरों से अपेक्षा न करें. कुसंगति से हानि होगी. भय रहेगा. शरीर कमजोर होगा.

धनु

यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. बकाया वसूली होगी. उन्नति होगी. यात्रा सफल रहेगी. लाभ होगा.

मकर

योजना फलीभूत होगी. पुराने मित्रों से मेलजोल बढ़ेगा. मान-सम्मान मिलेगा. शारीरिक कष्ट संभव है.

कुम्भ

बुद्धि का प्रयोग करें. लाभ होगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. लाभ होगा. धनलाभ के साधन बनेंगे.

मीन

लापरवाही से हानि होगी. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. नई योजना लागू करने के लिए लोन लेंगे. लेन-देन में सावधानी रखें.

https://www.youtube.com/watch?v=UzX3ZkGZa78

Solar Eclipse 2021: साल 2021 में लगेंगे दो सूर्य ग्रहण, जानें तारीख और समय

Makar Sankranti 2021: जानिए क्यों मनाई जाती है मकर संक्रांति, शुभ मुहूर्त और खिचड़ी का महत्व

Tags

Advertisement