नई दिल्ली. हमारे जीवन के दैनिक बदलावों को जानने के लिए राशिफल का सहारा लेते हैं. राशिफल के जाने कि आने वाला समय कैसा होगा और आने वाली परेशानियां को कैसे दूर करा जा सकता है. कन्या, मकर, कुंभ, वृषभ, मीन, सिंह और और मिथुन समेत सभी राशियों का जाने आने वाला समय क्या कहता है.
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल )- मेष राशि के लोगों का आज का दिन कुछ खास नहीं हो सकता है. शाम तक किसी तरह की परेशानी से सामना हो सकता है. हो सकता है आप कि किसी के साथ बहस हो सकती है.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई )- वृषभ जातक के लोग आज कोई भी फैसला लेते समय सावधान रहे, जल्दबाजी में कोई भी फैसला ना ले. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून )- मिथुन राशि के लोगो के लिए आज का दिन बहुत शुभ है. आज का दिन आपके लिए कुछ पोसिटिव खबर लेकर आ सकती है. अपने खर्चों पर ध्यान रखें अन्यथा हानि हो सकती है.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई )- कर्क जातक का आज का दिन धन लाभ वाला रहेगा. कर्क जाति के लोगों को बिजनेस में धनलाभ हो सकता है. किसी पैसे के काम को करने से पहले लक्ष्मी पूजन जरुर करें
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त )- सिंह राशि के लोगों का आज का दिन सामान्य रहने वाला है. दिन भर उतार चड़ाव की स्थितियां बनती रहेंगी. जीवन में लापरवाही आपके लिए कष्टकारी हो सकती है.
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर )- कन्या राशि के लोगो का समय काफी कष्टदायक है. लेकिन हिम्मत रखने के जरुरत है. आने वाला समय में आपकी हिम्मत ही आपका साथ देगी. जीवन में सफलता जरूर मिलेगी.
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर )- तुला राशि के लोगों को आज अपने गुस्से पर काबू पाना होगा. मीठी वाणी से हर प्रकार की परेशानी पर जीत पाई जा सकती है. ऐसे में तुला राशि के लोगों को अपने गुस्से को शांत रखना होगा.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर )- वृश्चिक जातक के लोगों का आज का दिन बहुत खास होने वाला है. शाम तक कोई अच्छी खबर मिल सकती है.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर )- धनु राशि के लोगों को आज दोस्तों का साथ मिलेगा. शाम तक परिवार की तरफ से कोई गिफ्ट मिल सकता है. दिन की शुरुआत में पॉजिटिव बदलाव जिंदगी में आएंगे.
मकर ( 22 दिसम्बर – 21जनवरी )- मकर राशि वालो का दिन बहुत ही लाभदायक होगा. जीवन साथी के साथ सम्बंध मधुर रहेंगे. बिजनेस बढेगा.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी )- कुंभ राशि के लोगों का आज का दिन बहुत ही खास होने वाला है. कई दिनों से चल रही परेशानी खत्म हो सकती है.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च )- मीन राशि के लोगों का समय बहुत ही अच्छा चल रहा है. मीन राशि के लोग का भाग्य उनके साथ ऐसे में उन्हें अपने भाग्य पर भरोसा रख अपना काम करना चाहिए
Aaj Ka Rashifal In Hindi 3 December 2019: मीन राशि के जातकों को कार्य क्षेत्र में मिलेगा सम्मान
Somwar Puja Vidhi: सोमवार को इस विधि से करें शिव भगवान की पूजा, दूर होंगे संकट, खुल जाएगी किस्मत
जेजू एयरलाइंस का यह विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया और हादसे का…
जनवरी का महीना न सिर्फ नई शुरुआत का होता है बल्कि यह महीना कई ऐतिहासिक…
बिल्लियों और कुत्तों में डायबिटीज बहुत आम है। लगभग 1.5% कुत्तों और 0.5-1% बिल्लियों को…
पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर,…
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…