Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • AAJ Ka Rashifal In Hindi 31 October 2020: सिंह राशि वालों की पैसों की किल्लत होगी दूर, जानें बाकी राशियों का हाल

AAJ Ka Rashifal In Hindi 31 October 2020: सिंह राशि वालों की पैसों की किल्लत होगी दूर, जानें बाकी राशियों का हाल

AAJ Ka Rashifal In Hindi 31 October 2020: दैनिक राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित है. राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है. साथ ही अगर कोई घटना हमारे ऊपर विपरीत प्रभाव डालने वाली है तो समय रहते राशिफल की मदद से उसका निवारण भी कर सकते हैं.

Advertisement
  • October 31, 2020 6:19 am Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

AAJ Ka Rashifal In Hindi 31 October 2020: ज्योतिषशास्त्र में राशिफल का विशेष महत्व है. राशिफल से हमारे जीवन में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में पता चलता है. सिंह राशि के साथ वृष राशि वालों को कानूनी मामलों में निपटने में आसानी होगी. शत्रु पक्ष आज वृष राशि वालों की गतिविधियों और ऊर्जा को देखकर परास्त हो जाता है. आइए जानते हैं बाकी सभी राशियों का हाल.

मेष

कोई नया सौदा करते समय कागजात की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें, काम-काज में अड़चनें आएंगी. जीवनसाथी की बातों पर भी ध्यान दें.

वृष

कानूनी मामलों का निपटान होगा. शत्रु पक्ष आपकी गतिविधियों व ऊर्जा को देखकर ही परास्त हो जाएगा. ऋणों का पूर्ण भुगतान भी होगा.

मिथुन

आपके जीवन में तेजी से परिवर्तन होंगे. यदि आप नए काम की योजना तैयार कर रहे हैं तो मित्र वर्ग आपकी सहायता के लिए खुलकर आगे आएगा.

कर्क

आमदनी को उच्च बनाने में समय लग सकता है. आर्थिक स्थिति कमजोर होते हुए भी काम चलता रहेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी.

सिंह

आपके मन में भी उत्साह का संचार रहेगा लेकिन आशंकाएं बनी रहेंगी. आपका क्रोध बनी बनाई बात को बिगाड़ सकता है.

कन्या

वर्तमान में उन्नति होते दिख रही है. इस दौरान आप खरीद-फरोख्त कर सकते हैं. आपके आकर्षण से दूसरे प्रभावित होंगे.

तुला

पारिवारिक मामलों में आप समझदारी से काम लें, वैवाहिक संबंधों में कटुता आ सकती है. मदिरापान से दूर रहें.

वृश्चिक

आपको जरा व्यावहारिक होने की जरूरत है, अति भावुकता आपको नुकसान पहुंचा सकती है. असंतुलित भोजन आहार के कारण, स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आ सकती है.

धनु

आपको अपनी नौकरी या व्यवसाय में कुछ अप्रत्याशित समय का सामना करना पड़ सकता है. किसी विशेष कार्य में विफलता के कारण मन में खिन्नता रहेगी.

मकर

परिस्थितियां आपके हाथ से निकलती लगेंगी लेकिन सबकुछ आपके अनुकूल भी हो जाएगा. मांगलिक आयोजनों में भाग लेंगे.

कुंभ

आप नई चीजों को लेकर अपने आपको उत्साहित नहीं कर पाएंगे. शीघ्र ही आपको की गई गलती का अहसास होने लगेगा. स्वास्थ्य नरम रहेगा.

मीन

व्यापारिक कार्यों में प्रतिकूलता देखने को मिलेगी. आप महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरूआत कर सकते हैं. साझेदारी में सावधान रहें.

https://www.youtube.com/watch?v=0u7T3PafA5s

Karwa Chauth 2020: करवा चौथ पर ऐसे मांग में सिंदूर लगाना पड़ सकता है भारी, जीवन पर आ सकता है संकट

Vastu Tips: घर में गलत दिशा में लगे पौधे बना सकते हैं आपको कंगाल, इस बात का रखें खास ध्यान

Tags

Advertisement