Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Aaj Ka Rashifal In Hindi 26 December 2020: इन राशियों पर आने वाला हैं संकट, जानें बाकी सभी राशियों का आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal In Hindi 26 December 2020: इन राशियों पर आने वाला हैं संकट, जानें बाकी सभी राशियों का आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal In Hindi 26 December 2020: ज्योतिषशास्त्र में राशिफल का विशेष महत्व हैं. ग्रहों की चाल हमारे भविष्य का निर्धारण करती हैं.कभी-कभी ग्रहों की चाल हमारे जीवन में खुशिया लाती हैं तो कभी कभी विनाश का कारण भी बनती है. आइए जानते हैं सभी राशियों का दैनिक राशिफल.

Advertisement
  • December 26, 2020 8:15 am Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Aaj Ka Rashifal In Hindi 26 December 2020: दैनिक राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित है. राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है. साथ ही अगर कोई घटना हमारे ऊपर विपरीत प्रभाव डालने वाली है तो समय रहते राशिफल की मदद से उसका निवारण भी कर सकते हैं.

मेष राशि

वाहन यात्रा से लाभ होगा. जो शुभ काम रुके हुए थे वो पूरे होंगे. शीर्ष अधिकारी से असहमति को दूर करेंगे.

वृष राशि

संज्ञानात्मक विचार सही निर्णय लेने में देरी का कारण बन सकते हैं. नए प्रयासों में सफलता की उम्मीद है. स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

मिथुन राशि

रिश्तेदारों के आने से एक जीवंत वातावरण बनता है. उच्च शिक्षा में प्रगति होगी. प्रयास पूरे होंगे. विरोध दूर होंगे.

कर्क राशि

प्रबंधन संबंधी कामों में बदलाव होगा. विपरीत लिंग के लोगों के प्रति शांति से काम लें. सरकार से संबंधित गतिविधियों में सुधार होगा.

सिंह राशि

नए विचारों से सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. कला शिक्षा में प्रगति होगी. शिकायत दूर हो जाएगी.

कन्या राशि

मन में एक तरह का भ्रामक माहौल होगा. कार्य में परिवर्तन होगा. संयम की आवश्यकता है.

तुला राशि

परिवार के बीच विचार की एकता से खुशी का माहौल बनेगा. इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. दिन संतोषजनक रहेगा.

वृश्चिक राशि

नए लोगों के साथ बातचीत करने पर सामान्य ध्यान दें. परिवर्तन होगा. क्लेश कम होंगे.

धनु राशि

अचानक विचार के कारण तनाव होगा. कर्ज की परेशानी कम होगी. सोचा हुआ काम साकार होगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा.

मकर राशि

यात्रा-संबंधी गतिविधियों में बदलाव होगा. कार्यालय से आए समस्या कम होगा. नई वस्तुओं को खरीदने का आनंद मिलेगा.

कुम्भ राशि

भाइयों के बीच एकता बढ़ेगी. नए काम के प्रयासों के परिणामस्वरूप अपेक्षित संदेश मिलेगा. एकता बढ़ेगी.

मीन राशि

कार्य में सुधार होगा. नए लोगों से दोस्ती उपलब्ध है. व्यापार में लाभ की उम्मीद है. अलग हुए व्यक्ति स्वयं आकर बात करेंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=BgsL3DpYPDg

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर में करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

Vastu Tips: घर-दफ्तर में बांस का पौधा लगाते वक्त रखें ध्यान, हो सकता है आर्थिक नुकसान

Tags

Advertisement