Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Aaj Ka Rashifal In Hindi 1 December 2019: मेष राशि के जातक लोगों पर विश्वास कर कोई अहम निर्णय न लें

Aaj Ka Rashifal In Hindi 1 December 2019: मेष राशि के जातक लोगों पर विश्वास कर कोई अहम निर्णय न लें

Aaj Ka Rashifal In Hindi 1 December 2019: राशिफल के द्वारा हम आने वाले समय के बारे में जान सकते है. भविष्य में आने वाली परेशानियों का हम उपाय कर उनसे मुक्ति पा सकते है. चलिए जानते है कि आपका राशिफल आपके आने वाले समय के बारे में क्या कहता है. कर्क राशि, सिंह राशि, कुंभ राशि, मेष राशि, वृषभ राशि, और कन्या राशि के लोग जाने आने वाला समय कैसा होगा

Advertisement
Horoscope Today Monday 23 December 2019 in Hindi
  • December 1, 2019 5:54 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. जन्मकुंडली हमारे जीवन में काफी प्रभाव डालती है. राशिफल के माध्यम से हम आने वाले समय के बारे में जान सकते है. राशिफल के जरिए आने वाले समय के बारे में जान सकते है. कर्क राशि, सिंह राशि, कुंभ राशि, मेष राशि, वृषभ राशि, और कन्या राशि के लोग जाने आने वाला समय कैसा होगा

मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) – आज का दिन ठीक ठाक रह सकता है. रिजल्ट धीरे धीरे ही प्राप्त होगा. लेकिन शाम तक आपको कई अच्छी खबर मिल सकती है.

वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) -सुख समृद्धि के सन्योग तो बनंगे लेकिन फिर भी आपके समक्ष कुछ ना कुछ अड़चने आती रहेंगी. परिवार की तरफ आपको गिफ्ट मिल सकता है.

मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) – आज का दिन आपके लिए बहुत ही खास है. शाम के तक आपको आपको अच्छी खबर मिल सकती है. आज व्यय के भी योग बन रहे हैं

कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) – आज का दिन धन लाभ के लिए बहुत ही शुभ है. किसी भी व्यापार को शुरु करने के लिए आज का दिन बहुत ही उत्तम है. एकदम से लोगों पर विश्वास कर कोई भी निर्णय ना लें.

सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – आज के दिन परिवार से मीठी बोली में बात करें, जितना डिप्लोमैटिक होकर कार्य करेंगे उतना ही स्थितियां अनुकूल बनेंगी.

कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) -आज का दिन बिजनेस के लिए बहुत ही खास है. किसी भी नए काम को करके यश और सम्मान भी मिल सकता है.

तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – आज यात्राओं के संयोग बनेंगे. दिन भर खट्टा मीठा अनुभव रहेगा. शाम के समय आपको खुश खबरी मिल सकती है

वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – आज का दिन बहुत ही खास होने वाला है. परिवार की मदद सभी तरह की परेशानी दूर हो जाएगी

धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर )- आज का दिन भावनात्मक तौर पर घबराहट दिन भर रहेगी, परिवार की तरफ से मिले गिफ्ट से सारी घबराहट दूर हो जाएगी

मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी )- आज का दिन शुभ रहेगा किसी दोस्त की मदद से रोजगार में काफी सफलता मिलेगी.

कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी )- आज का दिन बहुत ही खास होने वाला है. दोस्तों के साथ यात्रा का आंनद उठा सकते है.

मीन राशि. मीन राशि के लोगों के लिए खुशी का दिन है. जो लोग पढ़ाई कर रहे है. उनके लिए आज का दिन बहुत ही खास होने वाला है

Horoscope Today Sunday 1 December 2019 in Hindi: कुंभ राशि के लोगों को होगा बंपर धन लाभ

Vastu Tips: अपने घर में भूलकर भी ना लगाएं इन दिशाओं में दीवार पर घड़ी, नहीं तो हो सकती है पैसों की भयंकर तंगी

Tags

Advertisement