Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • आज का राशिफल, 8 अगस्त 2018: कर्क राशि वाले रहें सावधान, परिवार में हो सकता है मनमुटाव

आज का राशिफल, 8 अगस्त 2018: कर्क राशि वाले रहें सावधान, परिवार में हो सकता है मनमुटाव

राशिफल बहुत जरूरी होता है. इसकी मदद से लोग आने वाली मुसीबत के लिए पहले से सतर्क रहते हैं या फिर आने वाली खुशियों की जानकारी देता है. आइये जानते हैं क्या कहता है आपका आज का राशिफल.

Advertisement
today rashifal 25 september 2018
  • August 8, 2018 5:42 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कर्म सर्वेपरि है लेकिन राशिफल हमें आने वाले खतरे या नुकसान के बारे में पहले से सचेत कर देता है या फिर आने वाली खुशियों की जानकारी देता है. अगर आपके जीवन में कोई परेशानी आने वाली है तो आप राशिफल की मदद से पहले से सतर्क हो जाते हैं.

मेष: (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

आप कोई नया काम शुरु कर सकते हैं. वैसे कुछ मामलों में आपको मुश्किल भी आ सकती है लोकि नौकरी और व्यापार में कंपटीशन का माहौल रहेगा. छोटी मोटी यात्रा भी कर सकते हैं. वहीं भाईयों के साथ आपके रिश्ते अच्छे बने रहेंगे. इससे आपको लाभ मिलेगा. अगर महिला हैं तो इस समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.

वृषभ: (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब)

आज के दिन आपको कुछ फैसले लेने में दिक्कत हो सकती है. मन विचलित रहेगा और नए काम करना अभी ठीक नहीं है. आपको गुस्सैल रवैये से आपको ही दिक्कत हो सकती है. आज आर्थिक लाभ होने की संभावना है. विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा है.

मिथुन:(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को)

आज आपका दिन ताजगी भरा रहेगा. दोस्तों के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं. पति या पत्नि के साथ अच्छा महसूस करेंगे. आर्थिक लाभ और आयोजनों के लिए अनुकूल दिन है. खर्च अधिक हो  सकता है.

कर्क:( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

कर्क राशि के जातकों के परिवार में आज मनमुटाव हो सकता है. साथ ही एक मानसिक बेचैनी भी रहेगी. मन कुछ उलझा हुआ सा रहेगा. किसी के साथ बहस में पड़ना अभी ठीक नहीं. साथ ही कोर्ट कचहरी के मामलों से बच कर रहें.

सिंह: (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे )

सिंह राशि वालों के लिए दिन अच्छा है. मन उलझन में रखकर कोई हाथ में आया खास अवसर न खोएं. महिला मित्रों के साथ मुलाकात संभव है और इससे लाभ मिलेगा. बुजुर्गों का आर्शीवाद जरूर लें. कहीं यात्रा पर जा सकते हैं.

कन्या: (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

इस राशि के जातकों पर गणेश जी की कृपा है मन में बनाई सारी योजनाएं पूरी होंगी. व्यापारी और नौकरीवालों को अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने का योग है. धन और मान सम्मान में वृद्धि होगी. सरकार की ओर से आपको लाभ मिल सकता है.

तुला: ( रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

इस राशि के जातकों की साहित्य प्रेमियों से मुलाकात संभव है. नए काम आरंभ हो सकते हैं. विदेश जान के मौके बनेंगे. स्वास्थ नरम रहेगा. संतान की परेशानियों से मन दुखी रहेगा.

वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू )

गणेश जी कहते हैं कि आपको अपने व्यवहार को ठीक रखने की जरूरत है. रोज के काम में नया कुछ और हाथ में लेने की जरूरत नहीं है. खाने पर ध्यान दें संभव है कि आज आपको कोई बीमारी घेरे. अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे.

धनु: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)

पार्टी पिकनिक प्रवास, सुंदर भोजन जैसी चीजे आज के दिन में खास हैं. आपका दिन मनोरंजन से भरपूर होगा. विपरीत लिंगीय व्यक्ति के साथ की मुलाकात दिलचस्प होगी. शादीशुदा हैं तो सुख दुगना होगा.

मकर: (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

इस राशि के जातकों के लिए व्यापार-धंधे के विकास और आर्थिक आयोजन के लिए दिन अच्छा है. पैसे का लेनदेन सफल रहेगा. अगर व्यापारी हैं तो आयात-निर्यात से लाभ होगा. कानूनी उलझनों से सचेत रहें. विरोधियों की चाल बेकार जाएगी.

कुंभ: (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

मन अशांत होने के कारण दिन परेशानी से भरा रहेगा. बदलते विचारों के कारण अनिर्णय की स्थिति रहेगी, इसलिए ठोस निर्णय नहीं ले सकेंगे. औलाद के सवाल आपको परेशान करेंगे. आय से अधिक खर्च हो सकता है.

मीन: ( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

मीन राशि वालों के लिए आज सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि परिवार में मतभेद हो सकते हैं. आपके लिए आपकी मां का स्वास्थ चिंता का कारण बनेगा. मानसिक विकार और धन की हानि हो सकती है. नौकरी में समस्या आ सकती है.

आज का राशिफल, 7 अगस्त 2018: धनु राशि के जातकों को होगा आर्थिक लाभ, नौकरी में होगी वृद्धि

आज का राशिफल, 6 अगस्त 2018: मेष राशि के जातकों को मिलेगी कार्यक्षेत्र में सफलता, सेहत का रखें ख्याल

Tags

Advertisement