Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • आज का राशिफल, 23 अगस्त 2018: संभलकर वाहन चलाएं इस राशि के जातक नहीं तो होगी दुर्घटना

आज का राशिफल, 23 अगस्त 2018: संभलकर वाहन चलाएं इस राशि के जातक नहीं तो होगी दुर्घटना

राशिफल आपको आगे होने वाले अच्छे बुरे की जानकारी देकर हर स्थिति के लिए सचेत करता है. इसके अलावा आप कई उपायों की मदद से आने वाली मुसीबत को टाल भी सकते हैं. आइये जानते हैं कि आज के दिन क्या कहते हैं आपके सितारे.

Advertisement
Aaj Ka Rashifal 2 september 2018
  • August 23, 2018 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. राशिफल की मदद से आप अपने भविष्य के बारे जानकर सचेत हो सकते हैं. राशिफल हमें हमारे अच्छे बुरे समय के बारे में जान पाते हैं, साथ ही इससे जुड़े उपाय अपना सकते हैं. इसके जरिए आप जानते हैं कि राशि के अनुसार आपको ऐसे कौन से उपाय करने हैं जिनकी मदद से आपका भला हो. आइये जानते हैं कि आज के दिन आपकी राशि के अनुसार आपके सितारे क्या कहते हैं.

मेष राशि

आज के दिन आपको संभलकर चलने की जरूरत है. अधिक चिंता करने से आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. किसी मामले में झूठी गवाही देने से बचें. पिता के साथ मतभेद ठीक नहीं है. तीन कुत्तों को भोजन करा दें सब अच्छा होगा.  

वृषभ राशि

आज आपको अपनी सेहत का ख्याल रखने की जरूरत है. धन संपत्ति का खास ख्याल रखें. मां दुर्गा की पूजा करने से सब अच्छा होगा. दांपत्य जीवन सुखद होगा. पिता की सेहतका भी खास ख्याल रखें.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं है. आज के दिन आपके काम अटकने की संभावना है. आज के दिन न ही किसी को उधार और बेहतर हो कि न ही उधार लें. ज्यादा बड़े सौदे करने से बचें. ऊं गं गणपताय नम: का जप करेंगे तो सबकुछ अच्छा होगा.

कर्क राशि

आज कर्क राशि के जातकों के लिए दिन शुभ है. आपको धैर्य़ काम करने की जरूरत है. किसी प्रकार के लाभ की भी संभावना है. अपना राज हर किसा को बताने से बचें. कोई आज आपके ठग न ले इसलिए सतर्क रहें.

सिंह राशि

आज का दिन सिंह राशि वालों के लिए बेहतरीन बीतेगा. नकारात्मक विचारों को मन से निकाल दें. बेहतर होगा कि आप किसी की बुराई करने से बचें. जो लोग हंसते खिलखिलाते जीवन बिताते हैं उनकों समय दें.

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए आज समय ठीक नहीं है. कहीं निवेश करते हैं तो आपको लाभ हो सकता है. रिश्तेदारों में आपके लिए नाराजगी हो सकती है.

तुला राशि

घमंड के भाव को अपने अंदर न आने दें. बड़े बूढ़ों की सेहत पर आपको ध्यान देने की जरूरत है. हल्दी से मस्तक पर तिलक करें सब अच्छा होगा. दांपत्य जीवन सुखद होगा.

वृश्चिक राशि

आज किसी दुर्घटना की आशंका है. वाहन को संभलकर चलाएं. इसके अलावा आपको छोटे भाई बहनों का ख्याल रखना चाहिए. कीमती सामान का ख्याल रखें. नन्हें बच्चों को खट्टी मिठी टॉफी खिलाएं.

धनु राशि

आज के दिन धनु राशि वालो को धन की कमी हो सकती है. आप अकेला महसूस करेंगे. भाषा पे नियंत्रण रखें. दाल दान करेंगे तो सबकुछ अच्छा होगा.

मकर राशि

आज मकर राशि वालों के लिए समय़ अच्छा है. अगर आज मेहनत करते हैं तो फल जरूर मिलेगा. आपको धीरज रखना है. ऊं रुद्राय नम: का जप करना अच्छा होगा. अपनी कीमती चीजो का ध्यान रखें.

कुंभ राशि

आज सेहत कुछ नासाज रह सकी है. सिर, आंख और गले में दिक्कत हो सकती है इसका ख्याल रखें. निवेश करते हुए सावधान रहें.  बड़ों का सम्मान करें और अच्छी तरीके से उनके साथ पेश आएं. सब कुछ ठीक हो जाएगा.

मीन राशि

आज पारिवारिक जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं. बहस में पड़ने से बचें वरना नुकसान होगा. किसी अंजान से दोस्ती न करें. छोटी सी कन्या को दान दें.

आज का राशिफल, 22 अगस्त 2018: इस राशि के जातकों का इंक्रीमेंट होने के योग, गणेश जी को चढ़ाएं हल्दी की गांठ

आज का राशिफल, 21 अगस्त 2018: इस राशि के लोगों का दिन सुखमय रहेगा, इन राशियों वाले लोग रहेंगे परेशान

Tags

Advertisement