नई दिल्ली : आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष नवमी की आंवला नवमी है. अक्षय नवमी को आंवला नवमी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है, आज हम आपको अक्षय नवमी वाले दिन घर में आंवला का वृक्ष लाने के महत्व के बारे में बताएंगे. आज हम आपको बताएंगे कि आंवला एकादशी के दिन घर में आंवला का पेड़ लाने से क्या लाभ होता है. शास्त्रों के अनुसार, अक्षय नवमी के दिन दान देना भी शुभ माना जाता है. क्या आप जानते हैं कि आंवला एकादशी के दिन दान, ईश्वर की आराधना और सेवा करने से इसका पुण्य कई-कई जन्म तक प्राप्त होता है.
केवल इतना ही नहीं, ऐसा भी कहा जाता है कि अक्षय नवमी के दिन आंवले के वृक्ष में भगवान विष्णु एवं शिव जी का निवास होता है, यही वजह है कि अक्षय नवमी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा करने का विधान है. ऐसा करने पर इंसान की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.
आंवला एकादशी पर करें ये अचूक उपाय
1) आंवला एकादशी वाले दिन पेड़ के नीचे बैठकर भगवान शिव, विष्णु और मां लक्ष्मी का पूजा करें, ऐसा करने से घर में पैसों की कमी दूर हो सकती है.
2) गरीबों और ब्राह्मणों को आंवला दान करें, ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है.
3) आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन बनाएं और ब्राह्म्णों को खिलाएं. ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
4) आंवला एकादशी के दिन घर में आंवले का पौधा लगाएं, ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है.
5) आंवला एकादशी वाले दिन आंवले के पेड़ पर हल्दी का स्वस्तिक बनाएं, ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.
6) आंवला एकादशी पर चंदन व हल्दी मिलाकर आंवले की जड़ में डालें, ऐसा करने से आपका रुका हुआ पैसा जल्दी मिल सकता है.