नई दिल्ली: महापर्व छठ को लेकर इंटरनेट पर तरह-तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो प्रवीण सिन्हा ‘निहोरा छठी माई’ के एल्बम लेकर आए हैं जिसमें दिखाया गया है कि एक युवक जिसने मुस्लिम लड़की से शादी की है, उसकी मां घर में बेबस छठ की परंपरा को खत्म होता देख रही है. उन्हें चिंता सता रही है कि अब से उनके घर में छठ करने वाला कोई नहीं होगा. लेकिन वीडियो में दिखाया गया कि बहु ने अलग धर्म की अपेक्षा अपने संस्कारों और कर्तव्यों को महत्ता दी. उसने दिखाया कि भगवान और अल्लाह में फर्क नहीं है इसी वजह से वो घर की परंपरा का पालन करते हुए खुशी से छठ मईया का व्रत करती है. घर की बहु की छठ के प्रति आस्था देखकर पूरा घर उसकी छठ पूजा की तैयारियों में मदद करता है. इंटरनेट पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
छठ पर ऐसे कई वीडियो हैं जो इन दिनों इंटरनेट पर खूब देखे जा रहे हैं कुछ वीडियो में छठ पर घर ना लौट पाने की मजबूरी दिखाई गई है तो कुछ वीडियो ऐसे हैं जिसमें छठ पर घर पहुंचने और छठ पर्व में शामिल होने की खुशी दिखाई गई है. छठ के हर रंग अपने आप में एक संस्कृति को संजोए हुए हैं. जो घर पहुंच गया वो तो छठ मना ही रहा है लेकिन जो घर नहीं पहुंच पाया उसका मन कहीं ना कहीं घर पर ही लगा हुआ है.
ऐसे में जब इंटरनेट छठ की छटा से भरा पड़ा हो तो घर से दूर रहने का दुख थोड़ा कम हो जाता है और दर्शक इन्हीं वीडियो से कहीं ना कहीं खुद को जोड़ने लगते हैं.