Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • दिवाली 2017 : दिवाली पूजा में मां लक्ष्मी को इन प्रसाद का लगाएं भोग

दिवाली 2017 : दिवाली पूजा में मां लक्ष्मी को इन प्रसाद का लगाएं भोग

आज दिवाली का त्योहार है. जिसका इंतजार लोगों को पूरे साल रहता है. दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाए तो हर घर में माता लक्ष्मी की कृपा से यश, संपत्त्ति और ऐश्वर्या की कभी कमी नहीं होती है.

Advertisement
  • October 18, 2017 8:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. आज दिवाली का त्योहार है. जिसका इंतजार लोगों को पूरे साल रहता है. दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाए तो हर घर में माता लक्ष्मी की कृपा से यश, संपत्त्ति और ऐश्वर्या की कभी कमी नहीं होती है. लक्ष्मी पूजन के दौरान विशेष रूप से महत्व दिया जाता है. ऐसा कहा जाता है जिस घर में साफ-सफाई रहती है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. इसी प्रकार अगर आप मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो पूजा के दौरान इन पांच तरह के प्रसाद का भोग लगाएं. इन भोग से मां जल्दी प्रसन्न होंगी और भक्तों की मुराद जल्दी पूरी करती हैं.
 
1. सिंगाड़ा
लक्ष्मी मां को पानी में उगने वाले फल-फूल खूब पसंद आते हैं. इसीलिए अगर मां लक्ष्मी की प्रतिमा को ध्यान से देखें तो आप पाएंगे कि मां पानी के बीच उगने वाले फूल कमल पर विराजमान रहती है. उसका यहीं कारण है कि मां लक्ष्मी के प्रिय चीजों में एक है सिंगाड़ा. 
 
2. चीनी के खिलौने,बताशे
ऐसा कहा जाता है कि मां को चीनी के खिलौने और बताशे खूब पसंद हैं. माना जाता है कि ये दोनों चीजें चंद्रमा को प्रिय हैं.  इसीलिए दिवाली पर चीनी के खिलौने, लड्डू, गुड़ से बनी चीजें, बताशे लक्ष्मी माता को चढ़ाएं जाते हैं. 
 
3. नारियल
नारियल को बेहद पवित्र फलों में से एक माना जाता है. नारियल की ऊपरी कठोर सतह की वजह से ये बेहद स्वच्छ व साफ रहता है. जिस वजह से इसे मां लक्ष्मी का प्रिय माना जाता है. अगर आप चाहें तो साबूत नारियल या तो नारियल से बनें पकवान देवी लक्ष्मी को अर्पित कर सकते हैं. 
 
4. पान
कई तरह की पूजा में पान भगवान को अर्पित किया जाता है. लेकिन दिवाली पूजा में खास तौर पर मीठा पान मां लक्ष्मी को चढ़ाया जाता है. लक्ष्मी पूजन विधि के अनुसार पूजा व आरती संपन्न होने के बाद पान का भोग लगाना चाहिए. 
 
5. मखाने
जैसा की ऊपर बताया गया है कि मां लक्ष्मी को पानी में उगने वाले फल-फूल खूब पसंद आते हैं. ऐसे ही मखाने पानी में उगने वाला फल है. मखाने को आप शुद्ध घी में भून कर प्रसाद में शामिल कर सकते हैं.  
 
ये भी पढ़ें-
 

Tags

Advertisement