नई दिल्ली: आज धनतेरस का त्योहार है, जो कि दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है. इतना ही नहीं धनतेरस से ही दिवाली के त्योहार की शुरुआत होती है. इस दिन माता लक्ष्मी के साथ भागवान धन्वन्तरि और देवताओं के कोषाध्यक्ष कुबेरदेव की पूजा की जाती है. धनतेरस से ही बाजारों में दिवाली की रौनक दिखने लगती है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस दिन देवताओं के कोषाध्यक्ष कुबेरदेव और माता लक्ष्मी की पूजा करने से समृद्धि, खुशियों के साथ ही पर्याप्त धन की प्राप्ति होती है.
धनतेरस के दिन लोग काफी सारी शॉपिंग करते हैं. इस दिन लोग ज्यादातर सोना, चांदी, बर्तन आदि खरीदते हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन खरीदारी का विशेष महत्व होता है. धनतेरस के दिन लोग तांबा, स्टील, सोना, चांदी धातु से बनी वस्तुओं को खरीदकर अपने घर लाते हैं. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन सोना, चांदी, झाडू आदि खरीदकर घर में लाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. इतना ही नहीं घर में आरोग्य, सौभाग्य, घर में यश, ऐश्वर्य और संपति में वृद्धि होती है.
चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त
धनतेरस के दिन सोना और चांदी खरीदने का विशेष महत्व होता है. अधिकांश लोग आज के दिन सोना और चांदी की शॉपिंग करते हैं. लेकिन अगर आप भी धनतेरस के दिन चांदी खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले धनतेरस पर खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त जान लें. जी हां धनतेरस के दिन खरीददारी करने की शुभ मुहूर्त वैसे तो शाम 7.19 बजे से 8.17 बजे का है. लेकिन अगर आप चांदी खरीदने जा रहे हैं इसे खरीदने का शुभ मुहूर्त केवल 11:55 से 12:40 तक और दोपहर 1:40 से शाम 5:50 तक का है. इसके अलावा इस मुहूर्त पर सोना, वाहन या इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना शुभ है. इसके अलावा रात 8 बजे तक का मुहूर्त भी सामान खरीदने के लिए शुभ है.
ये भी पढ़ें-