नई दिल्ली. दिवाली इस बार 19 अक्टूबर को है. दिवाली से पहले 17 अक्टूबर 2017 को धनतेरस का त्योहार है. इस दिन भगवान धन्वन्तरि और कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन विधि-विधान से पूजा करने से घर में धन और ऐश्वर्य की कभी कमी नहीं होती है. धनतेरस त्योहार पर नए बर्तन, सोना-चांदी खरीदना शुभ माना होता है. लेकिन साथ ही ये भी बहुत मायने रखता है कि किस राशि वाले लोगों को क्या खरीदना चाहिए. क्योंकि हर राशि के अलग अलग योग और ग्रहों की चाल के अनुरूप धनतेरस पर खरीदारी करनी चाहिए.
बता दें इस दिन भगवान धन्वंतरि और कुबेर की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि भगवान धन्वन्तरि अपने साथ अमृत भरा कलश और आयुर्वेद लिए जन्म लिया था. इन्हें ही औषधी का जनक कहा जाता है. इस दिन पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है. इसीलिए धनतेरस आए उससे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस विधि और शुभ मुहूर्त में पूजा करने से भगवान की असीम कृपा बनी रहती है. धनतेरस की खरीदारी करने के लिए मंगलवार की शाम 7.54 बजे से 8.42 बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा. इस मुहूर्त पर खरीदारी के लिए लोगों को अपनी राशि के अनुसार खरीदारी करनी चाहिए.
ऐसे करें राशि के अनुसार खरीदारी
1. मेष (Aries): ताम्र पात्र, लाल वस्त्र, मूंगा
2.वृषभ (Taurus): सफेद कपड़े, चांदी धातु, ओपल रत्न
3.मिथुन (Gemini): स्टील धातु, पन्ना, हरे कपड़े, फल
4.कर्क (Cancer): चांदी, श्वेत वस्त्र, मोती रत्न
5.सिंह(Leo): सोना, गुलाबी वस्त्र, कांस्य धातु, माणिक्य रत्न
6.कन्या (Virgo): ताम्र पात्र, हरा वस्त्र, पन्ना रत्न, फल
7. तुला (Libra): श्वेत वस्त्र, ओपल रत्न, सोना-चांदी,
8.वृश्चिक (Scorpio): लाल वस्त्र, तांबे का पात्र, मूंगा
9.धनु (Sagittarius): सोना, पीला कपड़ा, अष्टधातु, पुखराज रत्न, पीले फल
10.मकर (Capricorn) : अष्टधातु, स्टील, श्याम वस्त्र, नींबू
11.कुंभ (Aquarius) : अष्टधातु, स्टील, श्याम वस्त्र, नींबू
12. मीन (Pisces): सोना, पीला कपड़ा, पुखराज रत्न, पीले फल