नई दिल्ली : आज धनतेरस 2017 का त्योहार देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा लेकिन आज के दिन खरीदारी करने से पहले ऐसी कुछ बातें हैं जो आपके लिए जान लेना बेहद जरूरी है. खरीदारी करते समय की गई एक गलती आप पर भारी पड़ सकती है. वो कहते हैं ना कि एक सावधानी कई समस्याओं से आपको बचा सकती है. आज हमारी खबर के माध्यम से जानिए कि धनतेरस 2017 पर कौन सा सामान खरीदना शुभ है और कौन सा अशुभ ? . धनतेरस पर नए बर्तन, सोना-चांदी के अलावा भी कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें खरीदना आपके लिए अशुभ साबित हो सकता है.
आज हम आपको बताएंगे कि धनतेरस पर की गई खरीदा गया कौन सा सामान शुभ है और कौन सा अशुभ? दिवाली 2017 की शुरुआत होने वाली है. पांच दिवसीय इस त्योहार की शुरुआत धनतेरस के दिन से शुरू हो जाती है. धनतेरस पर नए बर्तन, सोना-चांदी खरीदना खरीदना शुभ माना जाता है.
भूलकर भी न खरीदें ये चीजें
1) धनतेरस पर भूलकर भी शीशे का सामान न खरीदें, ऐसा कहा जाता है कि इसका संबंध राहु से होने के कारण शीशा से बना कोई भी सामान खरीदने से बचना चाहिए.
2) इस दिन एल्युमिनियम के बर्तन खरीदने से बचें, क्योंकि इसका संबंध राहु से होने के कारण धनतेरस पर एल्युमिनियम की खरीदारी से बचना चाहिए.
3) धनतेरस पर अगर आप नया आभूषण और वो भी सोना का आभूषण खरीदने को लेकर विचार कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस दिन सोने के बजाय होरे या चांदी से बने आभूषण ही खरीदें. अगर बजट को लेकर समस्या है तो आप सोने का बिस्कुट या बॉड खरीद सकते हैं.
खरीदारी से पहले ये बातें जानना आपके लिए है जरूरी
1) इलेक्ट्रानिक्स प्रोडक्ट खरीदते समय प्रोडक्ट को कैसे इस्तेमाल करना है इस बारे में अच्छे से समझ लें, बिल लेने के साथ गारंटी कार्ड पर विक्रेता की मुहर लगवाना न भूलें.
2) धनतेरस 2017 पर अगर आप कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो एक इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि एक्स शोरूम प्राइज और ऑन रोड प्राइस के बीच आ रहे अंतर की पड़ताल कर लें. गौर करने वाली बात ये है कि कहीं रजिस्ट्रेशन या मामूली एसेसरीज के नाम पर आपसे मोटी राशि तो नहीं वसूली जा रही.