दिवाली 2017 रंगोली स्पेशल: दिवाली पर इन 10 खूबसूरत रंगोली डिजाइनों को बनाकर अपने घरों को सजाएं
देश भर में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. भारत में दिवाली के मौके पर लोग अपने घरों के बाहर रंग-बिरंगी और अलग-अलग डिजाइन वाली रंगोलियां बनाते हैं. रंगोली को हमारे यहां काफी लोकप्रिय फोक आर्ट माना जाता है. रंगोली शब्द संस्कृत के रंगावली से आया है.
October 13, 2017 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. देश भर में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. भारत में दिवाली के मौके पर लोग अपने घरों के बाहर रंग-बिरंगी और अलग-अलग डिजाइन वाली रंगोलियां बनाते हैं. रंगोली को हमारे यहां काफी लोकप्रिय फोक आर्ट माना जाता है. रंगोली शब्द संस्कृत के रंगावली से आया है. भारत में रंगोली को अलग-अलग क्षेत्र के लोग अलग-अलग त्योहारों के हिसाब से बनाते हैं. दक्षिण भारत में जहां ओनम और पोंगल में रंगोली बनाई जाती है, वहीं उत्तर भारत में दिवाली के मौके पर रंगोली बनाई जाती है. कुल मिलाकर कहा जाए तो रंगोली किसी भी पर्व त्योहार में चार चांद लगा देती है. पर्व त्योहार की खूबसूरती को बढ़ाने का काम रंगोली ही करती है. रंगोली को अलग-अलग तरह से तैयार किया जाता है. रंगोली को कई चीजों मसलन कलरफूल रंगोली पाउडर, ग्राउंज राइस पाउडर, फ्लावर और दीये से तैयार किया जाता है. सच कहें तो रंगोली से घर का कोना-कोना खिल उठता है. दिवाली पर रंगोली का अपना अलग ही महवत्व है. हर घर के दरवाजे के आगे रंगोली बनाई जाती है और इसे शुभ भी माना जाता है.
इसलिए अगर इस दिवाली आप भी अपने घर पर रंगोली बनाना चाहते हैं तो आपके लिए हम रंगोली के दस ऐसे खूबसूरत डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिसे बनाने से आपके घर का कोना-कोना खूबसूरती से खिल उठेगा. खास बात ये है कि इन फ्लावर्स रंगोली डिजाइन्स को सिर्फ घर पर ही नहीं बल्कि ऑफिस और दुकानों पर भी बनाये जा सकते हैं. दिवाली के मौके पर गुलाब और गेंदे के फूल से भी रंगोली बनाई जा सकती है. इन फूलों की रंगोली को बनाना ज्यादा कठिन काम नहीं है. फ्लवार रंगोली को ज्यादा सजावट की भी जरूरत नहीं पड़ती. आप इसे अलग-अलग तरह के फूलों का इस्तेमाल कर भी फ्लावर रंगोली बना सकते हैं. रंगोली में गणेश रंगोली भी काफी फेमस है. लोग दिवाली के मौके पर गणेश रंगोली जरूर बनाना चाहते हैं. आप घर के मंदिर या फिर दरवाजे पर इस तरह के खूबसूरत रंगोली बना सकते हैं. इसके अलावा आज कल थ्री डी का जमाना है और रंगोली थ्री डी में न हो भला ऐसे कैसे हो सकता है. आप कुछ इस तरह से थ्री डी रंगोली भी बना सकते हैं. ये आपके घर की खूबसूरती को और भी बढ़ा देगा. इतना ही नहीं, आपका घर अन्य लोगों की घरों से अलग और बेहतर हो सकता है. हालांकि, इसे बनाने के लिए थोड़ा ज्यादा टाइम और धैर्य की जरूरत होगी. उम्मीद है इस दिवाली आप इनमें से कोई न कोई रंगोली जरूर बनाएंगे.