छठ पूजा 2017: सांझ का अर्घ्य 26 अक्टूबर को, पूजा विधि और महत्व

नई दिल्ली. छठ को महापर्व छठ कहा जाता है. ये त्योहार मन्नतों का त्योहार कहलाता है. छठ पूजा का पर्व 4 दिनों तक मनाया जाता है. इस बार ये पर्व 24 तारीख से शुरू होकर 27 अक्टूबर को संपन्न होगा. बता दें इस बार 24 तारीख को नहाय खाय 25 तारीख को खरना 26 तारीख को सांझ का अर्ध्य और 27 तारीख को भोर का सांझ अर्घ्य है. खास तौर पर तो छठ पूजा देश के पूर्वोत्तर राज्यों में की जाती है. लेकिन इस पूजा के महत्व को देखते हुए अन्य राज्य के लोग भी इस पूजा को करते हैं. छठ पूजा की शुरुआत नहाय खाय से होती है. इसके बाद खरना होता है. छठ पूजा के तीसरे दिन सांझ का अर्घ्य होता है. इसके बाद भोर का अर्घ्य के बाद ये व्रत संपन्न होता है.
छठ पूजा 2017 सांझ के अर्घ्य का महत्व
छठ पूजा 2017 में इस बार सांझ का अर्घ्य 26 अक्टूबर को है. छठ पूजा में सांझ का अर्घ्य का विशेष महत्व होता है. इस व्रती व्यक्ति द्वारा पानी में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है. ये त्योहार कई मायनों में खास होता है. ये एक ऐसा पर्व है जिसमें उगते और डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है. हिंदू परंपरा के अनुसार कहा जाता है कि सूर्य देव की दो पत्निया थीं ऊषा और प्रत्युषा. ये दोनों को सुबह की किरणों और शाम की किरणों से वर्णित किया जाता है. सुबह की किरणों को भोर और शाम की किरणों को सांझ कहा जाता है.
इस दौरान परिवार के सदस्य पूरी साफ-सफाई के साथ प्रसाद बनाने में मदद करते हैं. इस दौरान छठी मैया के गीत गाए जाते हैं. इस दिन पारंपरिक व्यंजन बनाएं जाते हैं. छठ के प्रसाद में ठेकुआ, भुसवा केला, पानी वाला नारियल, गन्ना, डाब नींबू, चावल के लड्डू (लड़ुआ), लाय का सांचा और फल आदि मुख्य तौर पर शामिल किए जाते हैं. इस दौरान साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता है. शाम के वक्त बांस की टोकरी में अर्ध्य का सूप सजाकर व्रती अपने परिवार और सगे संबंधियों समेत सूर्य को अर्ध्य देने घाट पर जाते हैं. इस दौरान व्रती जल में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य को जल और दूध का अर्ध्य देते हैं. इस दिन भी व्रती कुछ नहीं खाते हैं.
छठ पूजा 2017 कैलेंडर
पहला दिन नहाय खाय पूजा मुहूर्त और तारीख- 24 अक्टूबर 2017, सुबह 7 बजे से दोपहर  2.30 बजे तक
दूसरा दिन खरना लोहंडा मुहूर्त और तारीख- 25 अक्टूबर 2017, सूर्योदय 6.28 मिनट, सूर्य अस्त- 5.42 मिनट
तीसरा दिन सांझ या शाम का अर्घ्य मुहूर्त और तारीख- 26 अक्टूबर 2017, सूर्योदय 6.29 मिनट, सूर्य अस्त- 5.41 मिनट
चौथा दिन भोर या ऊषा, सुबह का अर्घ्य मुहूर्त और तारीख- 27 अक्टूबर 2017, सूर्योदय 6.29 मिनट, सूर्य अस्त- 5.40 मिनट
admin

Recent Posts

बात-बात पर ट्वीट करने वाले एक्टर्स को मनमोहन सिंह के निधन पर सांप सूंघ गया! इस कांग्रेस नेता ने बॉलीवुड को लताड़ा

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने बॉलीवुड के एक्टर्स को कड़ी फटकार लगाई…

45 minutes ago

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में मनमोहन सिंह को यूं दी गई श्रद्धांजलि, लोगों ने दिए जलाकर किया याद

डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…

2 hours ago

ना तुमसे पहले कोई ऐसा था, ना तुमसे बाद कोई ऐसा होगा… नवजोत सिंह सिद्धू ने इस तरह मनमोहन सिंह को किया याद!

डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…

3 hours ago

जानबूझकर मनमोहन सिंह जी का अपमान कर रही है मोदी सरकार! कांग्रेस ने क्यों लगाए ऐसे आरोप

अंतिम संस्कार से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह…

4 hours ago

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली में बनेगी राष्ट्रीय स्मृति, केबिनेट ने दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…

6 hours ago

एक दिन की बारिश में दिल्ली हुई बेहाल, स्वाति मालीवाल ने वीडियो के माध्यम से पूछे तीखे सवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…

6 hours ago