दिवाली 2017 : लक्ष्मी पूजा करते समय इस मंत्र का करें जाप, घर में नहीं रहेगी धन की कमी
दिवाली 2017 : लक्ष्मी पूजा करते समय इस मंत्र का करें जाप, घर में नहीं रहेगी धन की कमी
दिवाली 2017 से पहले लोग अपने घरों-ऑफिस आदि की साफ-सफाई कर लेते हैं क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मां लक्ष्मी का वास वहीं होता है जहां स्वच्छता होती है. क्या आप जानते हैं कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाले उपाय कौन से हैं, अगर नहीं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है.
October 10, 2017 3:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : दिवाली 2017 से पहले लोग अपने घरों-ऑफिस आदि की साफ-सफाई कर लेते हैं क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मां लक्ष्मी का वास वहीं होता है जहां स्वच्छता होती है. क्या आप जानते हैं कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाले उपाय कौन से हैं, अगर नहीं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. दिवाली 2017 का त्योहार मन के अंधकार को दूर करने की सीख देता है. मां लक्ष्मी पूजन के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं आज हम आपको बताएंगे कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए एक मंत्र बताएंगे जिसका जाप आप दिवाली 2017 पूजन पर जरूर करें.
मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र का करें जाप
मां लक्ष्मी की पूजा से पहले थाली में कलावा, अक्षत, लाल वस्त्र, फूल, पांच सुपारी, रोली, सिंदूर, एक नारियल, अक्षत, लाल वस्त्र, फूल, पांच सुपारी, लौंग, पान के पत्ते, घी, कलश, कलश के लिए आम का पल्लव, चौकी, समिधा, हवन कुण्ड, हवन सामग्री, कमल गट्टे, पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल), फल, बताशे, मिठाईयां, पूजा में बैठने हेतु आसन, हल्दी , अगरबत्ती, कुमकुम, इत्र, दीपक, रूई, आरती की थाली, कुशा, रक्त चंदनद, श्रीखंड चंदन पूजन सामग्री को आवश्य रख लें.
Laxmi Puja शुरू करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
मां लक्ष्मी की पूजा शुरू करने से पहले चौकी को धोकर रंगोली बना लें और फिर चौकी के चारों तरफ दीपक जलाएं. मां की मूर्ति को जहां भी स्थापित करने जा रहे हैं वहां थोड़े से चावल भी जरूर डालें. मां को प्रसन्न करने के लिए उनके बाईं ओर भगवान विष्णु की मूर्ति को स्थापित करें. पुष्प, फल, सुपारी, पान, चांदी का सिक्का, नारियल (पानी वाला), मिठाई, मेवा, आदि सभी सामग्री थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लेकर दीपावली पूजन के लिए संकल्प लें.
लक्ष्मी पूजा 2017 : शुभ मुहूर्त के अनुसार इस विधि-विधान से करें पूजन, बरसेगा धन और ऐश्वर्या
दिवाली वाले दिन जो बात आपको विशेष रूप से ध्यान रखनी चाहिए वो ये है कि इस दिन मां लक्ष्मी को लाल वस्त्र जरूर पहनाएं. कलश की स्थापना करने के बाद मां लक्ष्मी की आराधना करें. दिवाली 2017 पर पूरे घर में दीपक से रोशनी की जाती है, ऐसी मान्यता है कि इस दिन जिस भी घर पर मां की कृपा होती है वहां कभी भी धन की कमी नहीं होती.