करवा चौथ 2017: व्रत करतीं शिल्पा शेट्टी सहित देश के कोने-कोने से महिलाओं की खूबसूरत तस्वीरें
करवा चौथ 2017: व्रत करतीं शिल्पा शेट्टी सहित देश के कोने-कोने से महिलाओं की खूबसूरत तस्वीरें
शादी-शुदा महिलाओँ के लिए करवा चौथ का व्रत काफी अहमियत रखता है. करवा चौथ पर पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं पूरे दिन उपवास रखती हैं. इस दिन औरतें बिना पानी पिये ये व्रत रखती हैं. जब चांद निकलता है तो उसकी पूजा करके और अर्घ्य देकर पति की आरती उतारती हैं और तब जाकर वो अपना उपवास तोड़ती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर आम औरतें तक इस व्रत को शिद्दत के साथ करती हैं.
October 8, 2017 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. शादी-शुदा महिलाओँ के लिए करवा चौथ का व्रत काफी अहमियत रखता है. करवा चौथ पर पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं पूरे दिन उपवास रखती हैं. इस दिन औरतें बिना पानी पिये ये व्रत रखती हैं. जब चांद निकलता है तो उसकी पूजा करके और अर्घ्य देकर पति की आरती उतारती हैं और तब जाकर वो अपना उपवास तोड़ती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर आम औरतें तक इस व्रत को शिद्दत के साथ करती हैं.
इस दौरान मान्यता ये है कि पति अपनी पत्नियों का उपवास खुद अपने हाथों से पानी पिलाकर और पहला कौर खिलाकर तोड़ते हैं. चांद दिख गया है और औरतें अपनी पतियों का चेहरा देख उपवास को तोड़ रही हैं. तस्वीरों में देखें कि कैसे महिलाएं करवा चौथ व्रत को सेलिब्रेट कर रही हैं.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अपनी करवा चौथ मना रही हैं. करवा चौथ की तस्वीर और वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
राजस्थान के बीकानेर में करवा चौथ का व्रत सेलिब्रेट करती महिलाएं.
पटना में करवा चौथ व्रत को पूरे उत्साह के साथ मना रही हैं नव विवाहित औरतें.
इस तस्वीर में देखें कि करवा चौथ को लेकर कैसे सजी हुई हैं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा. उन्होंने इस अवसर पर खूबसूरत लहरिया साड़ी पहनी हुई हैं.
शनिवार को जम्मू में भी महिलाओं के ऊपर करवा चौथ के व्रत का क्रेज देखने को मिला.
एक्ट्रेस दिवुआ खोसला कुमार ने भी व्रत के दौरान की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वो इस अवसर पर सिल्क साड़ी में नजर आ रही हैं.
क्यों होती है चांद की पूजा ?
चंद्रमा को शांति और शीतलता का प्रतीक माना जाता है और इससे मिली मानसिक शांति से रिश्ते मजबूत होते हैं. यह भी देखा गया है कि ज्यादातर लोग जो मोक्ष को प्राप्त हुए हैं वह भी चंद्रमा वाले दिन यानी पूर्णिमा वाले दिन ही प्राप्त हुए है. जैसे समुद्र को चंद्रमा रेगुलेट करता है वैसे ही हमारे मन को भी चंद्रमा रेगुलेट करता है.
चंद्रमा को लंबी आयु का वरदान मिला है. चांद के पास प्रेम और प्रसिद्धि है. यही वजह है कि सुहागिने चंद्रमा की पूजा करती हैं. जिससे ये सारे गुण उनके पति में भी आ जाए. करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं. इस व्रत में शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश तथा चंद्रमा का पूजन किया जाता है. करवा चौथ की भी अपनी एक कहानी है जिसे स्त्रियां कथा के रूप में व्रत के दिन सुनती हैं.