छठ पूजा 2017: इस शुभ मुहूर्त और पूजन विधि के अनुसार करें छठ मैया की पूजा

दिवाली के छठे दिन छठ त्योहार मनाया जाता है. ये त्योहार साल में दो बार आता है. इस व्रत को पारिवारिक सुख और समृद्धि के लिए किया जाता है. ये त्योहार तीन दिन तक मनाया जाता है. इस दौरान महिलाएं नदी या तालाब में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देती हैं.

Advertisement
छठ पूजा 2017: इस शुभ मुहूर्त और पूजन विधि के अनुसार करें छठ मैया की पूजा

Admin

  • October 6, 2017 7:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. लोक आस्था के महापर्व के रूप में प्रसिद्ध महापर्व छठ पूजा 2017 दिवाली के 6 दिन बाद मनाया जाता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में छठ पूजा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. ये त्योहार साल में दो बार आता है. इस व्रत को पारिवारिक सुख और समृद्धि के लिए किया जाता है. ये त्योहार तीन दिन तक मनाया जाता है. इस दौरान महिलाएं नदी या तालाब में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देती हैं. इस साल छठ पूजा 26 अक्टूबर को है. ऐसी मान्यता है कि जब पांडव जुए में अपना सारा राज-पाट हार गए तब द्रौपदी ने छठ का व्रत किया. तब से मान्यता है कि व्रत व पूजा करने से दौपद्री की मनोकामना पूरे हो गयी थी. तभी से इस व्रत को करने प्रथा चली आ रही है. इसी प्रकार कहा जाता है कि सूर्य देव और छठी देवी का रिश्ता भाई-बहन का है. 
 
ऐसे होती है छठ पूजा
छठ पूजा 4  दिनों तक की जाती है. इस व्रत की शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को और कार्तिक शुक्ल सप्तमी तक चलता है. इस दौरान व्रत करने वाले लगातार 36 घंटे का व्रत रखते हैं. इस दौरान वे अन्न तो क्या पानी भी नहीं ग्रहण करते है.
 
छठ पूजा 2017 का प्रसाद
छठ पूजा में कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं. इस दौरान छठी मैया को लड्डू, खीर, ठेकुआ, फल और कष्ठा जैसे व्यंजन के भोग लगाए जाते हैं. छठ पर कई प्रकार के पारंपरिक मिठाई भी बनाई जाती हैं. प्रसाद में लहसुन और प्याज का उपयोग नहीं किया जाता है.
 
छठ पूजा 2017कैलेंडर शुभ मुहूर्त
 
पहला दिन नहाय खाय पूजा मुहूर्त और तारीख- 24 अक्टूबर 2017, सुबह 7 बजे से दोपहर  2.30 बजे तक
दूसरा दिन खरना या लोहंडा मुहूर्त और तारीख– 25 अक्टूबर 2017, सूर्योदय 6.28 मिनट, सूर्य अस्त- 5.42 मिनट
तीसरा दिन सांझ या शाम का अर्घ्य मुहूर्त और तारीख– 26 अक्टूबर 2017, सूर्योदय 6.29 मिनट, सूर्य अस्त- 5.41 मिनट
चौथा दिन भोर या ऊषा, सुबह का अर्घ्य मुहूर्त और तारीख– 27 अक्टूबर 2017, सूर्योदय 6.29 मिनट, सूर्य अस्त- 5.40 मिनट
 

करवा चौथ 2017 : ये है व्रत की तिथि व शुभ मुहूर्त, ऐसे करें पति की लंबी आयु की कामना

दिवाली पूजा 2017 : इस शुभ मुहूर्त और मंत्र के जाप से करें पूजा, बरसेगा धन  

Tags

Advertisement