नई दिल्ली : सोमवार को भोलनाथा की पूजा की जाती है ये बात तो हम सभी जानते हैं लेकिन आज हम आपको अपनी खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि ऐसा कौन से उपाय हैं जिन्हें करने से आप शिवजी को प्रसन्न कर सकते हैं. इसके अलावा ऐसे उपाय भी बताएंगे जिन्हें हर सोमवार को करने से व्यक्ति को सुख-शांति और साथ ही धन की प्राप्ति होगी.
भोलेनाथ को प्रसन्न करने का उपाय
भोलेनाथ बहुत ही भोले हैं, अगर भक्त उन्हें केवल एक लोटा जल ही चढ़ाए तो वह प्रसन्न हो जाते हैं. जिस भी व्यक्ति भी भोलेनाथ की कृपा हो जाती है उसके जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाती है. केवल इतना ही नहीं व्यक्ति के जीवन की हर इच्छाएं भी पूर्ण होने लगती हैं.
1) सुबह स्नानादि करने के बाद मंदिर जाकर शिवलिंग पर दूध या मिश्री अर्पित करें.
2) आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि भोलेनाथा को बिल्व पत्र बेहद प्रिय है, सोमवार को शिवजी को 11 बिल्व पत्र अर्पित करने चाहिए.
3) बिल्व पत्र के अलावा भोलेनाथ पर इमरती भी अर्पित करनी चाहिए.ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से भोलेनाथ जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं.
4) अगर आप हर रोज जाकर शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक नहीं कर पाते तो हर सोमवार को मंदिर जाकर ये शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक जरूर करें, 5 सोमवार में ही चमत्कार दिखाई देने लगेंगे.
5) एक बात जो भक्तों को विशेष रूप से ध्यान रखनी चाहिए और वो ये है कि जिस वक्त आप शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे हों उस वक्त आपको ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करना है, इसी के साथ मौसम का कोई भी फल अर्पित करें. इससे भोलेनाथ भक्त पर विशेष कृपा प्रदान करते हैं.