नई दिल्ली. नवरात्र के पावन पर्व में पूरा माहौल भक्तिमय हो चुका है. जिधर देखों मां के भजनों से पूरा माहौल संगीतमय चुका है. आज हम भले ही बड़े हो गये हैं मगर कुछ गाने और सिंगर ऐसे हैं जो हर साल नवरात्र में सुनने को मिल ही जाते हैं.
सच कहूं तो कुछ गायकों ने इतने सुंदर और भावपूर्ण तरीके से मां दुर्गे के भजनों का गाया है कि बिना इन गानों को सुने लगता है कि जैसे नवरात्र में कुछ अधूरा सा रह जा रहा है. ये भजन ही हमें और ज्यादा मां की भक्ति में लीन होने में मदद करते हैं.
आप देश के किसी कोने में चले जाएं जहां हिंदी बोले जाते हैं और सुने जाते हैं, वहां के पूजा पंडाल में माता के भजन सुनने को जरूर मिल जाएंगे. मगर आज हम उन गायकों की बात करेंगे, जिनके भजनों के बिना ऐसा लगता है जैसे मां दुर्गा की पूजा में कुछ कमी रह गयी.
गुलशन कुमार- गुलशन कुमार के गाने को कौन भूल सकता है. मैं बालक तू माता शेरावालिये… मैं आया मैं आया ज्योतावालिए भजन सुनते ही ऐसा लगता है कि हम साक्षात मां के दर्शन कर रहे हैं. गुलशन कुमार ने अपने गायन से भक्तों के बीच एक अहम पहचान बनाई है. गुलशन कुमार टी-सीरिज के संस्थापक थे. इनका भी जन्म पंजाबी परिवार में हुआ था. आज उनकी बेटी तुलसी कुमार गायिका हैं.
नरेंद्र चंचल- नवरात्र आते ही नरेंद्र चंचल की मधूर आवाज और मां दुर्गे के गीत से फिजाएं भक्तिमय हो जाती हैं. दुर्गा पूजा में नरेंद्र चंचल के गीत हमें भक्ति से ओत-प्रोत कर देते हैं. नरेंद्र चंचल का जन्म अमृतसर के नमक मंडी में पंजाबी परिवार में हुआ है. इनका बचपन धार्मिक वातावरण में बीता है. यही वजह है कि उन्हें प्रेरणा मिली और वो भजन, आरती गाने लगे. उन्होंने संगीत की शिक्षा श्री प्रेम टिक्खा से ली है.
लखवीर सिंह लाखा- प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ये गाना सुनते ही पता चल जाता है कि नवरात्र आ गया. पूरे नवरात्र में इस भजन की धूम होती है. इन्होंने मां दुर्गा के एक से बढ़कर एक भजन दिये हैं. इनका जन्म पंजाब के पटियाल में हुआ है. अगर पूरा भारत लखवीर सिंह को जानता है तो वो सिर्फ उनके भजनों की वजह से.
अनुराधा पौडवाल- अनुराधा पौडवाल न सिर्फ हिन्दी सिनेमा की एक प्रमुख पार्श्वगायिका हैं, बल्कि वो भजनों के लिए भी काफी फेमस रही हैं. इनके कई सारे मां दुर्गा के भजन लोगों में प्रसिद्ध हैं. जितना ये भगवान शंकर का भजन गाती हैं, वैसे ही वो मां दुर्गा के भी. नवरात्र में ही नहीं, बल्कि अन्य दिन भी दुर्गा अमृतवाणी को सुना जाता है.
कुमार विशु- कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं…भजन से सुर्खियों में आने वाले कुमार विशु हर तरह के भजन के लिए जाने जाते हैं. माता रानी के भजन जब वो गाते हैं तो लगता है कि माता रानी साक्षात पधार चुकी हैं. कुमार विशु के अमृत वाणी भी काफी प्रसिद्ध रहे हैं.