Navratri 2017 Video: नवरात्र के ये दस भजन जो घर-घर में सुनाई देते हैं
Navratri 2017 Video: नवरात्र के ये दस भजन जो घर-घर में सुनाई देते हैं
नवरात्रि के नौ दिन मां भगवती की पूजा की जाती है. इन नौ दिनों में मां भगवती के कई लोकप्रिय गाने और आरती सुनने को मिलती है. अगर आप भी भक्ति गीत पसंद करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आज हम लेकर आएं हैं ऐसे गाने जो नवरात्रि में सबसे ज्यादा सुने जाते हैं.
September 21, 2017 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. नवरात्रि के नौ दिन मां भगवती की पूजा की जाती है. इन नौ दिनों में मां भगवती के कई लोकप्रिय भजन और आरती सुनने को मिलती है. अगर आप भी भक्ति गीत पसंद करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आज हम लेकर आएं हैं ऐसे भजन जो नवरात्रि में सबसे ज्यादा सुने जाते हैं.
नवरात्रि में ये भजन जगराते की खूब शान बढ़ाते हैं. इन भजन पर भक्त खूब झूमते हैं और मां भगवती को याद करते हैं. दरअसल हिंदू धर्म में भजन की पंरपरा काफी पुरानी है. पजांब में नवरात्रि में जगराते की परंपरा है. जगराते का मतलब होता है पूरे रात मां की अराधना करना.