कोलकाता की सड़कों पर इन खूबसूरत रंगोली को देखिये और कहिये- जय मां दुर्गे

कोलकाता. दुर्गा पूजा के शुरू होते ही हम भारतीयों के लिए फेस्टिव सीजन शुरू हो जाता है. नवरात्र के आते ही पूरा माहौल फेस्टिव हो जाता है. कहते हैं कि दुर्गा पूजा अगर देखना हो तो उसके लिए सबसे बेहतर जगह बंगाल. बंगाल के लोग दुर्गा पूजा को काफी धूमधाम से मनाते हैं.    बंगाल […]

Advertisement
कोलकाता की सड़कों पर इन खूबसूरत रंगोली को देखिये और कहिये- जय मां दुर्गे

Admin

  • September 20, 2017 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलकाता. दुर्गा पूजा के शुरू होते ही हम भारतीयों के लिए फेस्टिव सीजन शुरू हो जाता है. नवरात्र के आते ही पूरा माहौल फेस्टिव हो जाता है. कहते हैं कि दुर्गा पूजा अगर देखना हो तो उसके लिए सबसे बेहतर जगह बंगाल. बंगाल के लोग दुर्गा पूजा को काफी धूमधाम से मनाते हैं. 
 
बंगाल के साथ-साथ देश के सभी इलाकों में नवरात्र की धूम होती है. बड़े-बड़े पंडाल, मूर्तियां और फूड आइटम मन मोह लेते हैं. बंगाली इस दुर्गा पूजा को दिवाली की तरह मनाते हैं. घर से लेकर सड़कों पर रंगोलियां बनाते हैं. 
 
बंगाल को खुशियों का शहर कहा जाता है. यही वजह है कि इस नवरात्र की शुरुआत बंगाली रंगोली बनाकर कर रहे हैं और वो भी सबसे लंबी रंगोली. सच कहूं तो इनमें बंगालियों की आर्ट की अनमोल झलक देखने को मिल रही है. 
 
1.
 
 
2.
 
 
3.
 
 
4.
 
 
तो अब क्या इस बार आप बंगाल नहीं जाएंगे दुर्गा पूजा देखने. 
 
 

Tags

Advertisement