नई दिल्ली. 21 सितंबर से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. हफ्ते भर पहले से नवरात्रि के धूम बाजारों में है. इस नवरात्रि अगर आप चाहते हैं कि आप के घर में भी मां भगवती की कृपा बनी रहे, तो आप इस बार मां के नौ रूपों की पूजा में विभिन्न प्रकार का भोग लगाएं. जी हां, सभी विशेष प्रसाद ऐसे हैं जिनसे मनोकामना पूरी होती है.
पहले नवरात्रि मां को शुद्ध घी का भोग लगाएं या इससे बने व्यंजन का भोग लगाएं. क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि घी के भोग से मां खुश होकर सभी रोगों क समाप्त कर देती है.
दूसरे नवरात्रि पर माता को शक्कर का भोग लगाएं या शक्कर का दान करें. ऐसा करने से आयु लंबी होती है.
तीसरे नवरात्रि पर मां भगवती को दूध चढ़ाएं ऐसा करने से मां अपने भक्तों के दुख हरती है.
चौथे नवरात्रि पर मालपुए का भोग लगाएं. कहा जाता है कि ऐसा करने से मां खुश होकर अपने भक्तों की सभी प्रकार की समस्याओं को समाप्त कर देती है.
पांचवे और छठे नवरात्रि पर माता को केले और शहद का भोग लगाए. अगर आप चाहें तो ब्रह्रामणों या गरीबों को केले भी दान कर सकते हैं. ऐसा करने से घर में सुख शांति बनी रहती है.
सप्तमी नवरात्रि पर मां को खुश करने के लिए गुड़ या गुड़ से बने व्यंजनों का भोग लगा सकते हैं. ऐसा करने दरिद्रता का नाश होता है.
आठवें नवरात्रि पर नारियल से बनें व्यंजन का भोग लगाएं. नारियल का भोग लगाने के बाद आप नारियल का प्रसाद बांट दे. इससे सुख-समृद्धि बनी रहती है.
नौवे नवरात्रि पर मां दुर्गे को अन्न का भोग लगाएं. यानि हसवा छोले पूड़ी आदि का भोग लगाएं व कन्याओं को खाना खिलाएं. ऐसा करने से जीवन में सुख मिलता है.