राशिफल 11 सितंबर : इन भाग्यशाली लोगों के जीवन में आज हो सकते हैं ये बदलाव

नई दिल्ली. अपने जीवन में होने वाले परिवर्तनों के बारे में जानने के लिए पढ़िए आज का राशिफल. ये राशिफल आपको बताएगा कि आज आपके सितारे क्या कहते हैं.
1. मेष (Aries)
लेखकों और कलाकारों के लिए समय अनुकूल है. भाईयों के बीच में प्रेम बढ़ेगा.फिर भी मध्याह्न के बाद आप की चिंताओं में वृद्धि होगी और उत्साह कम होगा.संवेदनशीलता में वृद्धि होगी. मित्रों के साथ प्रवास का आयोजन कर पाएंगे और साथ में आर्थिक विषय में भी कार्य करेंगे.परिवारजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बीतेगा.
2.वृषभ (Taurus)
धन लाभ की संभावना है.आप आज शारीरिक और मानसिक रूप से उत्साही रहेंगे.परिवारजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बीतेगा.परंतु मध्याह्न के बाद आप के व्यावहारिक निर्णयों में दुविधा बढ़ेगी.हाथ में आया अवसर आप गवां भी सकते हैं.हठीले व्यवहार के कारण अन्य लोगों के साथ टकराव होने की संभावना है.
3.मिथुन (Gemini)
घर में परिवारजनों का आप के प्रति विरोध रहेगा.कार्यों को प्रारंभ करने के बाद वे अपूर्ण रहेंगे.शारीरिक अस्वस्थता और मानसिक व्यग्रता का अनुभव होगा.परंतु मध्याह्न के बाद आप में कार्य करने का उत्साह बढ़ेगा.पारिवारिक वातावरण में अनुकूलता रहेगी.आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.मनोरंजन के पीछे धन का व्यय होगा.
4.कर्क (Cancer)
किसी पर्यटन का आयोजन होगा. परंतु मध्याह्न के बाद आप का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ेगा.आंख के रोगों से कष्ट बढ़ सकता है.परिवारजनों के लिए उन्हीं के साथ खर्च करने का प्रसंग उपस्थित होगा.
5.सिंह(Leo)
अपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे.मित्रों, स्नेहीजनों से उपहार मिलेगा.व्यापार के क्षेत्र में नए संपर्कों से भविष्य में लाभ होने की संभावना में वृद्धि होगी.परिवारजनों और मित्रों के साथ आनंददायी क्षण बिताएंगे.आय में वृद्धि होने के योग हैं. छोटा-सा परंतु आनंददायी प्रवास होगा.
6.कन्या (Virgo)
आप के व्यवसाय से अन्य व्यापारी भी धन का लाभ ले पाएंगे.लंबे प्रवास का योग बलवान है.स्वास्थ्य संभालकर चलिएगा.दूर स्थित स्नेहीजनों के समाचार मिलेंगे. कार्यालय में उपरी अधिकारी का सहयोग मिलेगा.गृहस्थों को सुख और संतोष की भावना आज दिनभर मन में रहेगी.व्यावसायियों को पदोन्नति से लाभ होगा.
7. तुला (Libra)
अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए हानिकर भोजन न लें.प्रवास में विघ्न आने की संभावना है.परंतु मध्याह्न के बाद दूर स्थित स्नेही सम्बंधियों के समाचार मिलने से आप का आनंद दूना हो जाएगा.नए कार्य का प्रारंभ करने का भी आज के दिन उत्साह रहेगा.विदेश जाने के अनुकूल परिस्थिति का निर्माण होगा.व्यापार में भी लाभ होने की संभावना है.
8.वृश्चिक (Scorpio)
परिवारजनों और मित्रों के साथ खान-पान का स्वाद ले पाएंगे. मध्याह्न के बाद आप को सहसा शारीरिक शिथिलता और मानसिक व्यग्रता का अनुभव होगा.मध्याह्न के बाद खान-पान में ध्यान रखिएगा.कार्य अपूर्ण रह जाने की पूरी संभावना है.
9.धनु (Sagittarius)
आपका आज का दिन आनंदपूर्ण और उत्साहपूर्ण मानसिकता से बीतेगा.आपके कार्य योजनानुसार संपन्न होंगे.अपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे.धन सम्बंधित लाभ होने की संभावना है.गृहस्थ जीवन में मधुरता बनी रहेगी.आकस्मिक धनलाभ के योग हैं.छोटे से प्रवास का आयोजन कर पाएंगे.व्यापारीजनों के व्यापार में वृद्धि होगी.विदेश स्थित स्वजनों के शुभ समाचार मिलेंगे.
10.मकर (Capricorn)
आपके अन्य जनों के साथ सम्बंध सुरुचिपूर्ण रहेंगे.स्वास्थ्य आज अच्छा रहेगा.जहां तक संभव हो, बाहर खाना न खाएं.मध्याह्न के बाद अधूरे कार्यों की पूर्णता होगी.अस्वस्थ व्यक्तियों में सुधार होता दिखेगा.आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है.मायके से अच्छे समाचार मिलेंगे.
11.कुंभ (Aquarius)
इस राशि वालों का मनोबल भी दृढ़ रहेगा.इसलिए कार्य की सफलता में कोई बाधा नहीं आएगी. फिर भी पाचनतंत्र बिगडने के कारण यदि संभव हो, तो बाहरी खान-पान को टालिएगा पठन-लेखन के क्षेत्र में आप की अभिरूचि बढ़ेगी. धन संबंधित व्यवस्थित आयोजन कर पाएंगे.
12. मीन (Pisces)
आपके परिवारजनों और मित्रों के साथ खान-पान का आयोजन होगा. दैनिक कार्य भी आत्मविश्वास और एकाग्र मन से पूर्ण कर पाएंगे.विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है.संतानों के लिए समय अनुकूल है. पिता से लाभ होगा और मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा.
admin

Recent Posts

सर्दियों में भी शीशे की तरह चमकेगा आपका चेहरा, बस फॉलो करें ये स्किन केयर ट्रेंड

आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…

2 minutes ago

12 साल की बच्ची को छेड़ रहा था पाकिस्तानी मोहम्मद, गोरों ने की ऐसी जबरदस्त कुटाई रोने के लिए भी तरसा

वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…

3 minutes ago

पति को छोड़ प्रेमी से किया निकाह, 1000 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंची रायबरेली, अपनाई सीमा हैदर की राह

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…

17 minutes ago

10 बच्चों का बाप अली अकबर अपनी ही बेटियों का नोचता था शरीर, पिता की हवस से तंग आकर बहनों ने पैट्रोल निकालकर…

पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…

20 minutes ago

35 साल से गैंगस्टर फर्जी पहचान बनाकर कर रहा था होमगार्ड की नौकरी, ऐसे हुआ पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…

23 minutes ago

बंद करो इसे… I.N.D.I.A गठबंधन पर फारूक अब्दुल्ला का चौंकाने वाला बयान, कांग्रेस सन्न

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…

37 minutes ago