Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • घर में गणेश जी आए हैं तो जरूर करें ये 5 काम, धन और शांति की नहीं होगी कमी

घर में गणेश जी आए हैं तो जरूर करें ये 5 काम, धन और शांति की नहीं होगी कमी

गणेश चतुर्थी का त्यौहार देश के कई भागों में जोश से मनाया जा रहा है. गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ ये उत्सव पांच सितंबर मंगलवार के दिन खत्म हो जाएग. इस दौरान गणेश जी को लोग घर ला रहे हैं. उनकी सेवा कर रहे हैं. लेकिन आप गणेश की पूजा करे इससे ही आपको पूरा लाभ नहीं मिलेगा.

Advertisement
  • September 2, 2017 1:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: गणेश चतुर्थी का त्यौहार देश के कई भागों में जोश से मनाया जा रहा है. गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ ये उत्सव पांच सितंबर मंगलवार के दिन खत्म हो जाएग. इस दौरान गणेश जी को लोग घर ला रहे हैं. उनकी सेवा कर रहे हैं. लेकिन आप गणेश की पूजा करे इससे ही आपको पूरा लाभ नहीं मिलेगा. इसके लिए आप अपनी सेवा में ये पांच चीजें और जोड़ दें, जिससे आप प्रभु गणेश की सेवा भावना से खुश हो जाएंगे और आपके घर में सुख, शांति और धन की कभी कमी नहीं रहेगी.
 
जैसे की आप दो से तीन टाइम खाना खाते हैं वैसे ही आप अपने गणेश जी को खिलायें, भले ही उन्हें एक दाना दें लेकिन उसको दें. उन्हें हर दिन भोजन कराएं. जैसे हम अपने खाने में कोई कोताही नहीं बरतते वैसे ही उनके भोजन में नहीं बरतनी चाहिए. हर रोज गणेश जी को ये पांच चीज देकर उनकी कृपा का पात्र बनिए.
 
 
उन्हें हर दिन कम से कम तीन दुर्वा चढाएं. पुरणों में बताया गया है कि समुद्र मंथन के दौरान जब देवता और असुर अमृत कलश के लिए छीना-छपटी कर रहे थे तो अमृत की कुछ बूंद दुर्वा पर गिर गईं थी. आपने भी देखा होगा जब दुर्वा सूख रही होती है तो पानी देने से वो फिर से हरी होने लगती है. इसलिए आप कम से कम तीन दुर्वा आप गणेश जी को भेंट करें, इससे आपको अमृत रुपी फल मिलता है.
 
 
गणेश जी की पूजा करते समय उनका तीलक लाल सिंदूर से करें फिर उसको अपने माथे पर भी लगा लें. इससे आपकी दीर्घायु का फल लाभ मिलता है, साथ ही तिलक से आपके जीवन में काफी सकारात्मक उर्जा बनी रहती है. आपको केवल तिलक से ही अनेक लाभ मिलेंगे.
 
 
आप गणेश जी को एकादशी का दिन छोड़कर बाकि दिन खीर का भी भोग लगा सकते हैं. पुराणों में लिखा है कि जब कृष्ण जी भूखे थे तो द्रोपदी ने उनके लिए खीर बनाई थी. प्यार और श्रृद्धा से बनाई खीर का केवल एक दाने से कृष्ण जी की भूख खत्म हो गई थी. कृष्ण ने द्रोपदी के साथ पूरे संसार को ये सीख भी दी थी कि ईश्वस को प्यार से दिया गया चावल का एक दाना देने से घर में संतोष बना रहता है. इसलिए हो सके तो आप गणेश जी को खाने में खीर भी जरुर दें. इससे आपके घर में अन्न की कभी कमी नहीं होगी.
 
 
ये तो आपको जरुर पता होगा कि गणेश जी को मोदक कितने पसंद हैं. तस्वीर हो या मूर्ती उनके एक हाथ में मोदक जरूर मिलेगा. पुराणों में भी गणेश जी की पसंद मोदक के बारे में बताया गया है. इसलिए हो सके तो आप मूंग की दाल के मोदक बनाकर आप अपने प्यारे गणेश जी को अर्पित करें. मूंग की दाल के मोदक इसलिए चढ़ाएं क्योंकि मूंग को बुध से संबंधित माना जाता है और बुध के स्वामी गणेश जी हैं. इससे आपको व्यापार या फिर आर्थिक क्षेत्र में नुकसान नहीं होगा.
 
 
आप जब भी अपने घर से निकलें, किसी नौकरी या व्यवसाय के लिए या फिर किसी भी शुभ कार्य के लिए तो गणेश जी का आर्शिवाद लेना न भूलें. वो आपके हर रुके हुए काम को पूरा करेंगे.

Tags

Advertisement