नई दिल्ली: आजकल लोग मेहनत ज्यादा करते हैं लेकिन फल उनके मुताबिक नहीं मिल पाता. साथ ही समय से आगे निकलने के चक्कर में घर-परिवार को भी ज्यादा समय नहीं दे पाते. इससे घर में सुख, समृद्धि और धन का भी अभाव होता है. हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताते हैं जिससे आपके घर में सुख, समृद्धि और धन का अभाव न हो.
इसी दिशा से आता है शांति का आगमन
घर में अगर सुख और समृद्धि चाहिए तो इसका सबसे ज्यादा महत्व स्टोर का होता है, इसलिए घर चाहें अपना हो या फिर किराए का स्टोर रुम और भंडार कोण का सबसे पहले ध्यान आता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सुख, समृद्धि और धन का आगमन इसी दिशा और स्थान से आता है.
स्टोर रूम के पास हो पूजा घर
वास्तु विज्ञान के मुताबिक स्टोर रुम में आपके घर के देवी-देवता विराजमान होते हैं. अगर आपके घर में पूजा घर स्टोर रूम है या फिर उसके सामने है तो ये बहुत अच्छा है. अगर नहीं है तो आप स्टोर रूम में पूजा घर को ला सकते हैं. इससे आपके घर के देवी-देवता खुश रहेंगे तो धन का आगमन निरंतर बना रहता है. ईमानदारी से आप खूब धन कमा सकते हैं.
जीवनसाथी के भाग्य का मिलेगा लाभ
अगर आपका बेडरूम स्टोर रूम से लगा हुआ है या फिर स्टोर रूम आपके बेडरूम में ही है तो ये आपके लिए बेहद अच्छा है. ऐसे में आपके जीवनसाथी के भाग्य का लाभ आपको मिलता है. इससे आपके घर में हमेशा शांति रहती है, साथ ही काम में कोई दुविधा नहीं आती. अगर विवाह नहीं हुआ है तो विवाह के बाद भाग्य अधिक साथ देता है.
कारोबार में मिलेगा फायदा
अगर आपके कारोबार में लाभ नहीं हो रहा है तो उसकी उन्नति के लिए अपने कपड़े और गहने, अगर कुछ पैसे घर पर रखते हैं तो वे स्टोर रुम में एक बॉक्स में रख दें. इससे आपके कारोबार में काफी लाभ मिलेगा और धन के लेन-देन के काम में भी काफी सफलता मिलेगी.