Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • सोमवती अमावस्या 2017 : आज राशि अनुसार करें ये खास उपाय

सोमवती अमावस्या 2017 : आज राशि अनुसार करें ये खास उपाय

आज सोमवती अमावस्या है, इस दिन का एक बेहद ही खास महत्व है. हम आपको अपनी खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि आज के दिन किए गए कुछ उपायों से आपको विशेष फल की प्राप्ति होती है.

Advertisement
  • August 21, 2017 4:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : आज सोमवती अमावस्या है, इस दिन का एक बेहद ही खास महत्व है. हम आपको अपनी खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि आज के दिन किए गए कुछ उपायों से आपको विशेष फल की प्राप्ति होती है. सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार और ऋषिकेश के गंगा घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।
 
अगर इन उपायों को राशि के हिसाब से किया जाए तो ये अपना असर जल्द ही दिखाने लगते हैं, आप भी अगर अपनी राशि के अनुसार कौन सा कार्य किया जाना चाहिए इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं.
 
मेष : आप भी राशि अगर मेष है तो आपको आज के दिन घर में हवन कराना चाहिए और साथ ही भोलेनाथ की पूजा-आराधना करनी चाहिए.
 
वृष : आज सोमवती अमावस्या के दिन वृष राशि के लोगों को किसी भी कुए में एक चम्मच दूध डालने से लाभ पहुंचेगा.
 
मिथुन : आज रात एक पानी वाला नारियल लें और फिर पांच बराबर हिस्सों में काटने के बाद उसे शिवजी को अर्पित करें.
 
कर्क : अगर आपकी राशि कर्क है तो आज सोमवती अमावस्या के दिन मंदिर जाकर अभिमंत्रित धागा लें और इसे पहन लें.
 
सिंह : आप भी अगर जिंदगी में आ रही परेशानियों और कष्टों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज अमावस्या के दिन किसी काले कुत्ते को तेल की रोटी खिलाएं.
 
 
कन्या : कन्या राशि वाले ध्यान दें कि आज अमावस्या की रात एक नींबू अपने सिर से सात बार उतारकर, चार बराबर भागों में काट लें और फिर उसे किसी चौराहे पर रख दें, ऐसा करने से नौकरी, व्यवसाय में लाग होगा.
 
तुला : कष्टों से मुक्ति पाने के लिए तुला राशि के लोगों को आज के दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलानी चाहिए.
 
वृश्चिक : अमावस्या की रात को बहते नदी के पानी में पांच जलते हुए दीए और पांच लाल फूल छोड़ दें, ऐसा करने से आपको धन लाभ होगा.
 
धनु : आज रात को धनु राशि के लोग मंदिर में एक घी का दीपक जलाएं, ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा.
 
 
मकर : मकर  राशि वाले ध्यान दें कि आज अमावस्या की रात एक नींबू अपने सिर से सात बार उतारकर, चार बराबर भागों में काट लें और फिर उसे किसी चौराहे पर रख दें, ऐसा करने से नौकरी, व्यवसाय में लाग होगा.
 
कुंभ : कुंभ राशि वाले लोग अगर जिंदगी में आ रही परेशानियों और कष्टों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज अमावस्या के दिन किसी काले कुत्ते को तेल की रोटी खिलाएं.
 
मीन : मीन राशि वाले लोग अगर आज सोमवती अमावस्या के दिन मंदिर जाकर अभिमंत्रित धागा लें और इसे पहन लें.
 

Tags

Advertisement