Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • भारत में पूर्ण सूर्यग्रहण आज, इन देशों पर पड़ेगा ज्यादा प्रभाव

भारत में पूर्ण सूर्यग्रहण आज, इन देशों पर पड़ेगा ज्यादा प्रभाव

नई दिल्ली. रक्षाबंधन यानी 7 अगस्त को चन्द्रमा ग्रहण और 26 फरवरी को सूर्यग्रहण था. साल का दूसरा सूर्यग्रहण सोमवार यानी आज है. ये सूर्यग्रहण भारतीय समय अनुसार 9 बजकर 16 मिनट पर शुरू होगा और रात 2 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगा. भारत में इस दौरान रात रहेगी तो यहां पर कहीं भी […]

Advertisement
  • August 21, 2017 3:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. रक्षाबंधन यानी 7 अगस्त को चन्द्रमा ग्रहण और 26 फरवरी को सूर्यग्रहण था. साल का दूसरा सूर्यग्रहण सोमवार यानी आज है. ये सूर्यग्रहण भारतीय समय अनुसार 9 बजकर 16 मिनट पर शुरू होगा और रात 2 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगा. भारत में इस दौरान रात रहेगी तो यहां पर कहीं भी सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा. अमेरिकी महाद्वीप में 99 साल बाद पूर्ण सूर्यग्रहण सोमवार को होगा.
 
 
बता दें कि ग्रहण यूरोप, उत्तर/पूर्व एशिया, उत्तर/पश्चिम अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका में पश्चिम, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, आर्कटिक की ज्यादातर हिस्सों में दिखेगा. 99 सालों बाद अमेरिकी महाद्वीप में पूर्ण सूर्यग्रहण होगा. अमेरिका में सुबह 10.15 मिनट से सूर्यग्रहण ऑरेगन के तट से दिखेगा और दक्षिण कैरोलीना के तट पर दोपहर 2.50 बजे खत्म होगा.
 
1918 में दिखा था इतना बड़ा ग्रहण
बता दें कि 21 अगस्त को लगने वाले इस ग्रहण से पूर्व 8 जून 1918 में उतर-अमेरिका में इतना बड़ा ग्रहण देखने को मिला था, उस दौर में ग्रहण अमेरिका की सिंह लग्न की कुंडली के धशम भाव वृषभ राशि पर पड़ा था. पहले विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद 1918 के बाद अमेरिका महाशक्ति के रूप में उभरना शुरू हो गया था. 21 अगस्त को लगने वाला सूर्य ग्रहण शुभ नहीं है क्योंकि इस ग्रहण से कुछ वर्षों में अमेरिका के पतन के प्रबल संकेत मिल रहे हैं.
 
 
क्या न करें सूर्यग्रहण के दिन
बेशक इस ग्रहण का असर भारत में इतना न पड़े लेकिन जानकारों के अनुसार नियमों का पालन फिर भी होना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि गर्भवती महिला को ग्रहण के समय बाहर नहीं निकला चाहिए. साथ ही किसी भी व्यक्ति को सूर्यग्रहण के समय बाल और कपड़े नहीं निचोड़ने चाहिए. किसी भी ग्रहण में शुभ कार्य निषेध होते हैं. हिंदु पंरम्परा के अनुसार सूर्यग्रहण में ग्रहण शुरु होने से चार प्रहर पूर्व भोजन नहीं करना चाहिये.

ये भी पढ़ें-

Tags

Advertisement