जन्माष्टमी 2017 : 51 किलो की चांदी की गाय के दूध से होगा बाल गोपाल का अभिषेक

श्री कृष्ण जन्मदिवस के अवसर पर कई तरह की तैयारियां की जा रही है. इसी बीच यशोमति कृष्ण का अभिषेक के लिए खास जयपुर से 51 किलो की चांदी की गाय मंगवाई गई है.

Advertisement
जन्माष्टमी 2017 : 51 किलो की चांदी की गाय के दूध से होगा बाल गोपाल का अभिषेक

Admin

  • August 14, 2017 4:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मथुरा. श्री कृष्ण जन्मदिवस के अवसर पर कई तरह की तैयारियां की जा रही है. इसी बीच यशोमति कृष्ण के अभिषेक के लिए जयपुर से 51 किलो की चांदी की खास गाय मंगवाई गई है.
 
मथुरा में कृष्ण अभिषेक के लिए स्वचालित यंत्रों से संचालित चांदी की गाय लाई गई है. ये गाय सोने की परत चढ़ी चांदी की 51 किलो की गाय है. 15 अगस्त को कृष्ण के जन्म होने के बाद भगवान कृष्ण का अभिषेक, आरती और भोग जैसी पंरम्पराएं निभाई जाएगी.
 
बाल गोपाल का जन्म होते ही सबसे पहले उनका अभिषेक किया जाता है. इस बार कृष्ण का जन्म होते ही स्वचालित यंत्रों से संचालित गाय के थनों से दूध की धार बहने लगेगी और उस दूध को इकट्ठा कर अभिषेक होगा. 
 
 
जन्माष्टमी पर कृष्ण अभिषेक के बाद दही, बूरा, शहद से महाभिषेक किया जाएगा. लगभग 15 मिनट अभिषेक के बाद आरती आरंभ हो जाएगी. जन्माष्टमी के भव्य अवसर के लिए भक्तों के लिए भगवान श्री कृष्ण का दरबार खुला रहेगा.
 
 
बता दें कि इस बार जन्माष्टमी 14 अगस्त को अष्टमी तिथि 19.45 (7.45p.m) पर आरंभ होगी और 15 अगस्त को 17.39 (5.39 p.m) तक रहेगी, इसके बाद कृष्ण जन्माष्टमी रोहिणी नक्षत्र रहित होगी. 15 अगस्त शाम 5.39 बजे के बाद रोहिणी नक्षत्र समाप्त होगा.
 
 

Tags

Advertisement