नई दिल्ली : आज रक्षाबंधन का विशेष त्योहार है, इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी(रक्षासूत्र) बांधती है. भाई-बहन के लिए बेहद ही खास दिन माना जाता है. सुबह 11.07 मिनट कर भद्रा काल रहेगा और इस समय के बीच बहन अपने भाई को राखी नहीं बांधती है.
आखिर क्या है वजह
भद्रा काल के दौरान बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी नहीं बांधती है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस समय राखी बांधना अशुभ होता है, एक लोक कथा है जिसके अनुसार, रावण की बहन शूर्पणखा ने उन्हें भद्रा काल में राखी बांधी थी, जिसकी वजह से रावण का विनाश हुआ था, अन्यथा रावण का विनाश नहीं होता.
लेकिन एक विशेष बात जो कि ध्यान देने वाली है वो ये है कि अगर कोई बहन शुभ मुहूर्त के दौरान अपने भाई को राखी न बांध सके तो पहले वह भगवान के चरणों में राखी को स्पर्श कर फिर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधे ऐसा करने से माना गया है कि दोष नहीं लगता है.
राखी बांधने से पूर्व बहनें एक विशेष थाली सजाती हैं, लेकिन इस बार थाली सजाने से पहले जान लें कि ऐसी वो कौन सी चीजें हैं जो थाली में होनी ही चाहिए.
रक्षा बंधन: चंद्र ग्रहण के दौरान जरूर करें ये टोटका वरना आ सकती है बड़ी मुसीबत
थाली में होनी चाहिए ये 7 चीजें
1. कुमकुम
2. चावल
3. नारियल
4. रक्षा सूत्र (राखी)
5. मिठाई
6. दीपक
7. गंगाजल से भरा कलश
रक्षा बंधन: चंद्र ग्रहण के दौरान जरूर करें ये टोटका वरना आ सकती है बड़ी मुसीबत