नई दिल्ली : 7 अगस्त को भाई-बहन के लिए सबसे खास दिन राखी का त्योहार है, अगर आपके भी जहन में समय को लेकर कोई सवाल है तो आज की हमारी इस खबर के माध्यम से अपने सभी सवालों के जवाब जानें. रक्षाबंधन के दिन भद्रा है.
भ्रदा के दौरान राखी नहीं बांधी जाती, ऐसा माना गया है कि इस समय राखी बांधना अशुभ होता है. इतना ही नहीं, इस साल भ्रदा के साथ चंद्र ग्रहण भी है. भ्रदा और चंद्र ग्रहण के सूतक में भी राखी नहीं बांधी जाती है. ऐसे में आपने मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर राखी बांधने का शुभ मुहुर्त है क्या?
मिली जानकारी के मुताबिक, 7 अगस्त को सुबह 11.07 बजे तक भद्रा काल रहेगा और 1.52 मिनट पर चंद्र ग्रहण का सूतक लग जाएगा, इसलिए आपके पास भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए दो घंटे का ही समय है. बता दें कि एक लोक कथा के मुताबिक, रावण की बहन शूर्पणखा ने उन्हें भद्रा काल में राखी बांधी थी जिसकी वजह से रावण का विनाश हुआ था, ऐसी ही कई कथाएं हिंदू समाज में प्रचलित हैं.
Raksha Bandhan 2017 : भाइयों की लंबी उम्र के लिए इस दिन बहनें जरूर करें ये काम
ऐसा बताया जाता है कि भद्रा काल में भगवान शंकर तांडव कर रहे होते हैं, इस कारण वे गायब रहते हैं और इसिलिए कोई भी शुभ काम भद्रा काल में नहीं किया जाता. अगर आप भ्रदा काल के दौरान किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि आप इस दिन व्रत रखकर ऐसा कर सकते हैं. बता दें कि वैसे भी भद्रा के दिन व्रत रखने की सलाह दी जाती है. चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर के भीतर ही रहने की सलाह दी जाती है.
Raksha Bandhan 2017 : भाइयों की लंबी उम्र के लिए इस दिन बहनें जरूर करें ये काम