जन्माष्टमी 2017 : जानें, व्रत एवं पूजा का शुभ मुहूर्त

14 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही हर्ष-उलास के साथ मनाया जाएगा, आप लोगों ने इस बात को नोटिस किया होगा कि हर त्योहार आजकल दो दिन मनाया जाने लगा है.

Advertisement
जन्माष्टमी 2017 : जानें, व्रत एवं पूजा का शुभ मुहूर्त

Admin

  • August 5, 2017 4:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : 14 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही हर्ष-उलास के साथ मनाया जाएगा, आप लोगों ने इस बात को नोटिस किया होगा कि हर त्योहार आजकल दो दिन मनाया जाने लगा है. जन्माष्टमी के पर्व को भी दो दिन तक मनाया जाता है, एक दिन संत लोग मनाते हैं और अगले दिन भक्त लोग इस त्योहार को मनाते हैं.
 
ऐसे में भक्तों के मन में ये सवाल उठता है कि किस दिन व्रत रखा जाए. आज की हमारी खबर के माध्यम से जानें की पूजा करने का सही मुहूर्त और समय क्या है.
 
 
क्या होगा समय 
 
14 अगस्त को अष्टमी तिथि 19.45 (7.45p.m) पर आरंभ होगी और 15 अगस्त को 17.39 (5.39 p.m) तक रहेगी, इसके बाद कृष्ण जन्माष्टमी रोहिणी नक्षत्र रहित होगी. 15 अगस्त शाम 5.39 बजे के बाद रोहिणी नक्षत्र समाप्त होगा, इसलिए 14 अगस्त को ही भक्त उपवास रखें. भाद्रपद अष्टमी पर 15 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. वहीं वैष्णवजन सूर्योदय तिथि अष्टमी वाले दिन यानि 15 अगस्त को कृष्ण जन्मोत्सव मनाएंगे.
 

Tags

Advertisement