Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • इस रक्षाबंधन दीजिए अपनी प्यारी बहनों को कुछ इस तरह के जरा हट के गिफ्टस्

इस रक्षाबंधन दीजिए अपनी प्यारी बहनों को कुछ इस तरह के जरा हट के गिफ्टस्

हर रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहनों को कुछ नया गिफ्ट देने की सोचते हैं कि आखिर इस बार ऐसा कौन सा गिफ्ट दिया जाए जिसे देखकर बहन चहक पड़े. वहीं बहनें भी जानने को हर पल उत्सुक रहती हैं कि भाई से क्या अलग और खास गिफ्ट मिलने वाला है.

Advertisement
  • August 4, 2017 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: हर रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहनों को कुछ नया गिफ्ट देने की सोचते हैं कि आखिर इस बार ऐसा कौन सा गिफ्ट दिया जाए जिसे देखकर बहन चहक पड़े. वहीं बहनें भी जानने को हर पल उत्सुक रहती हैं कि भाई से क्या अलग और खास गिफ्ट मिलने वाला है. 
 
भाई परेशान भी क्यों न रहे, क्योंकि साल भर में भाई-बहन का ये त्योहार होता ही इतना खास है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको बताएंगे कि आपकी बहन के लिए वो गिफ्ट, जिसे देखकर आपकी बहन खुश हो जाएंगी.
 
पंसदीदा एक्सेसरीज
इस रक्षाबंधन अपनी बहनों को कुछ हटके और उनके दिल को छू जाने वाले गिफ्ट्स दें. जैसे कि अगर आपकी बहन फोटोग्राफी में रूची रखती है और अगर उसके पास पहले से ही कैमरा है तो आप उसे एक बेहतर लेंस किट गिफ्ट कर सकते हैं.
 
ट्रैवल ट्रिप भी कर सकते हैं प्लान
अपनी बहन के चहेरे पर मुस्कान लाने के लिए आप प्लानिंग कर सकते हो. उनके खाली समय या छुट्टियों का पता हो तो उनके लिए एक शानदार ट्रिप प्लान कर सकते है. जब वह रक्षाबंधन पर ऐसी कोई ट्रिप या टिकट के बारे में जानेगी तो गांरटी है कि वह फूले नहीं समाएगी.
 
जिम की मेंबरशिप 
जी हां! आप ये पढ़कर चौंके जरूर गये होंगे, लेकिन ये एक ऐसा गिफ्ट है, जिसे देखकर आप की बहन को भी महसूस होगा कि वाकई उसका भाई वर्ल्ड का बेस्ट भाई है.
 
 
हेडफोन्स, लेपटॉप बैग
अगर आपकी बहन म्यूजिक सुनने की शौकीन है तो उसके लिए बेहतरीन हेडफोन एक सुटेबल गिफ्ट होगा. इसी के साथ लेपटॉप बैग भी दे सकते हैं. दो गिफ्ट एक साथ देख कर आपकी बहन भी खुश हो जाएगी. 
 
कम्पलीट मेकअप किट
दरअसल लड़कियां मेकअप की बेहद शौकिन होती हैं. वे हमेशा चाहती हैं कि मेकअप के लेटस्ट सारे प्रॉडक्ट उनके ड्रेसिंग टेबल में हो. इसलिए आप ऑनलाइन लेटस्ट मेकअप किट गिफ्ट करें.
 

Tags

Advertisement