नई दिल्ली : 7 अगस्त को रक्षाबंधना का त्योहार है, इस दिन पूर्णिमा भी है. सावन माह की पूर्णिमा के दिन भोलेनाथ की पूजा के साथ-साथ चंद्रमा की भी पूजा की जाती है. ऐसा माना गया है कि इससे उम्र का वरदान मिलता है. यहीं कारण है कि इस दिन बहनें शिवजी और चंद्रमा की पूजा करती हैं और अपनी भाई की लंबी आयु के लिए शिवजी और चंद्रमा की पूजा करती हैं. आज हमारी खबर के माध्यम से जानें की भाई की लंबी उम्र के लिए राशि के अनुसार बहनों को कौन-कौन से उपाय करने चाहिए.
मेष : सबसे पहले हम बात करेंगे मेष राशि की, गणपति जी को बहने राखी अर्पित करें, ऐसा करने से आपके भाई का क्रोध और स्वभाव ठीक रहेगा.
वृष : बहनों को भोलेनाथ को राखी अर्पित करने के साथ ही रिश्ते के मजबूती के लिए भी प्रार्थना करें.
मिथुन : आप भी अगर अपने भाई की दुर्घटना से रक्षा करना चाहती हैं तो सूर्य देन को जल चढ़ाएं.
कर्क : अपने भाई के उज्जवल भविष्य और करियर के उतार-चढ़ाव को दूर करने के लिए गणपति जी को बेल पत्र और राखी अर्पित करें.
सिंह : भाई के अच्छे स्वास्थय के लिए भोलेनाथ को चंदन और राखी अर्पित करें.
कन्या : भाई की सफलता की कामना करती हैं तो हनुमान जी को लाल फूल तथा रक्षासूत्र अर्पित करें.
तुला : भाई के वैवाहिक और पारिवारिक जीवन की सुख-शांति के लिए लडूडू गोपाल ( भगवान श्री कृष्ण) को माखन और मिसरी का भोग लगाने के बाद राखी अर्पित करें.
वृश्चिक : भाई की संतान संबंधी परेशानी को करना चाहती हैं दूर तो पीपल के वृक्ष में जल डालें और वहीं दीपक जलाएं, इसके बाद डाल पर रक्षासूत्र बांधें.
धनु : भाई की दुर्घटना से रक्षा की कामना करने वाले बहनें भोलेनाथ को इत्र और जल अर्पित करें.
मकर : आप भी अगर अपने भाई को धन संबंधी परेशानी (आर्थिक परेशानी) से बचाना चाहती हैं तो भगवान श्री कृष्ण को हल्दी का तिलक लगाएं और फिर राखी अर्पित करें.
कुंभ : भाई की अच्छी नौकरी और हेल्थ के लिए हनुमान जी को लाल फूल और रक्षासूत्र अर्पित करें.
मीन : भाई और अपने रिश्ते को मजबूती देने के लिए भोलेनाथ को दही और जल अर्पित करने के बाद राखी चढ़ाएं.