भोले की भक्ति के साथ अब दिखा ‘देशप्रेम’, आकर्षण का केंद्र बना तिरंगे वाला कांवड़

सावन का पावन महीना शुरू होते ही भोलेनाथ के भक्त कांवड़ यात्रा लेकर हरिद्धार गंगा जल भरने के लिए जाते हैं, अब शिवजी की भक्ति के साथ-साथ कांवड़ियों में देशप्रेम की भावना भी बढ़ती नजर आ रही है.

Advertisement
भोले की भक्ति के साथ अब दिखा ‘देशप्रेम’, आकर्षण का केंद्र बना तिरंगे वाला कांवड़

Admin

  • July 21, 2017 5:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
सहारनपुर : सावन का पावन महीना शुरू होते ही भोलेनाथ के भक्त कांवड़ यात्रा लेकर हरिद्धार गंगा जल भरने के लिए जाते हैं, अब शिवजी की भक्ति के साथ-साथ कांवड़ियों में देशप्रेम की भावना भी बढ़ती नजर आ रही है.
 
इस बार हरिद्धार से जल भर कर लाने वाले कांवड़ियों में एक कांवड़ ऐसी भी देखने को मिली जिसमें कांवड़िए 131 फीट लंबे भारतीय तिरंगे को अपने साथ लेकर चलते दिखाई दिेए. बता दें कि ये कांवड़ कल दोपहर सहारनपुर पहुंची. बता दें कि इस कांवड़ को लाने वाले शिव भक्तों में शिव धाम कांवड़ यात्रा सेवा संघ के मन्नी गुंबर, सौरभ, पंकज मल्होत्रा, सन्नी, सानू, सुनील, सोनू, रोहित, अन्नू, चिराग, कार्तिक, सोमप्रकाश आदि शामिल हैं.
 
 
कावड़ यात्रा में इस बार यह तिरंगा कांवड़ इसलिए भी खास है क्योंकि, यह अनोखी कावड़ माहौल को भक्तिमय तो कर ही रही है, साथ ही देश भक्ति का जज्बा भी लोगों में जगा रही है.

 

Tags

Advertisement