Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • कामिका एकादशी : संतान सुख के लिए इस खास विधि से करें भगवान विष्णु की पूजा…

कामिका एकादशी : संतान सुख के लिए इस खास विधि से करें भगवान विष्णु की पूजा…

आज कामिका एकादशी है. कामिका एकादशी सावन महिने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को पूजी जाती है. इस दिन व्रत रखना और भगवान की आराधना करने का विशेष महत्व होता है क्योंकि इससे भोले नाथ के साथ-साथ भगवान विष्णु का भा वरदान मिलता है.

Advertisement
  • July 19, 2017 5:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: आज कामिका एकादशी है. कामिका एकादशी सावन महिने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को पूजी जाती है. इस दिन व्रत रखना और भगवान की आराधना करने का विशेष महत्व होता है क्योंकि इससे भोले नाथ के साथ-साथ भगवान विष्णु का भा वरदान मिलता है.
 
सावन के महीनें में आने वाली कामिका एकादशी बेहद खास होती है. इस दिन भगवान विष्णु की आराधना करते हैं. उनके लिए व्रत रखते हैं. जिससे भगवान विष्णु जल्दी खुश होते हैं और सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. इसके साथ ही इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को सारे पापों से मुक्ति भी मिल जाती है.
 
लेकिन इस दिऩ भगवान विष्णु की खास तरह से पूजा की जाती है. इसके अलावा अपनी मनोकामना के अनुसार अलग-अलग तरीके से पूजा करनी बहुत जरूरी होती है. 
 
 
एकादशी के दिन सुबह-सुबह उठकर स्नान करके भगवान विष्णु के पूजन-क्रिया को प्रारंभ शुरू करें. इश दौरान भगवान विष्णु को फल-फूल, तिल, दूध, पंचामृत आदि चढ़ाएं. भगवान विष्णु की पूजा में तुलसी के पत्ते का खास महत्व होता इसलिए पूजा में भगवान विष्णु को तुलसी के पत्ते जरूर चढ़ाएं.
 
इसके अलावा जिस व्यक्ति को लाख कोशिशों के बाद भी संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो पा रही है. वो महिला इस दिन भगवान विष्णु का व्रत रखें. उनका पाठ और जाप करें. साथ पूजा के दौरान भगवान विष्णु पर हल्दी जरूर चढ़ाएं और रोजाना अपनी नाभि पर इससे तिलक करें.
 
वहीं जिस व्यक्ति से माता लक्ष्मी क्रोधित हैं और हर मेहनत के बावजूद भी वो अपनी लाइफ में कामयाब नहीं हो पा रहा जिसके चलते उसके पास हमेशा धन की तंगी रहती है. वो भगवान विष्णु पर चढ़ाई गई हल्दी और पीले कपड़े में एक साबूत लाल मिर्च के साथ बांधकर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आपकी तिजौरी पैसों से भरी रहेगी और आपके पास धन की कमी नहीं होगी.

Tags

Advertisement