नई दिल्ली: इस बार के सावन को बहुत अहम माना जा रहा है. क्योंकि इस बार के सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं जो कि शुभ संकेत माना जाता है. सावन में ही रक्षा बंधन का त्योहार भी मनाया जाता है. इस साल रक्षाबंधन 7 अगस्त को मनाया जाएगा. लेकिन सावन के शुभ संकेत होने के बाद भी रक्षा बंधन पर पर ग्रहों का प्रकोप बना हुआ है.
जिसके कारण आप 7 अगस्त को सुबह 11.07 बजे से लेकर दोपहर 1.50 बजे तक ही रक्षा बांध सकते हैं उसके बाद शुभ समय नहीं रहेगा. लेकिन आपको बता दें कि रक्षा बंधन के दिन ही चंद्र ग्रहण भी होगा जो रात्रि 10:52 से शुरू होकर 12:22 तक रहेगा. चंद्र ग्रहण से 9 घण्टे पहले ही सूतक लग जाएगा इससे पहले भद्रा का प्रभाव रहेगा. चंद्र ग्रहण भारत के अलावा एशिया के अधिकांश देशों, ऑस्ट्रेलिया, यूरोपीय देशों, दक्षिण अफ्रीका आदि स्थानों पर देखा जा सकेगा.
ज्योतिषाचार्यों का कहना है की इस प्रकार का संयोग दशकों बाद बना है. इस बार सावन का महीना अनंत गुणा पुण्य प्रदान करने वाला है. इस महीने में किया गया दान-पुण्य एवं पूजन समस्त ज्योर्तिलिंगों के दर्शन के समान फल देने वाला होता है. शिवजी के रुद्र रूप की पूजा के लिए आप शिवलिंग का काले तिलों से स्नान करा कर अखंड ज्योति भी जला सकते हैं. इस मास में भगवान भोले शंकर को दूध, पंचगव्य, बेल पत्र, धतूरा, भांग आदि भी चढ़ाया जाता है