नई दिल्ली : आज 10 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो गया है, इस पूरे महीने भगवान शिव की आराधना की जाती है. सावन के पहले सोमवार को मंदिर में भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे हैं.
इस साल सावन का महीना बेहद खास है, आप भी अगर इस विधि से पूजा करेंगे तो भगवान शिव की आप पर मेहरबान होंगे और साथ ही आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. आज सुबह 5 बजकर 32 मिनट पर सावन का महीना शुरू हुआ है.
1) सिर्फ सोमवार को ही नहीं बल्कि सावन में प्रतिदिन मंदिर जाकर शिवलिंग पर 21 बेलपत्रों पर चंदन से ‘ऊं नम: शिवाय’ लिखकर चढ़ाए, ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.
2) अगर आपके भी जीवन में विवाह संबंधी परेशानियां आ रही हैं तो सावन के महीने में शिवलिंग पर केसर मिला दूध मिलाएं, ऐसा करने से विवाह में आ रही अड़चन दूर हो जाती है.
3) क्या आप इस बात से वाकीफ हैं कि शिवजी सिर्फ एक लोटा जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं, बता दें कि अगर आप सावन में गरीबों को भोजन कराएंगे तो ऐसा करने से शिवजी प्रसन्न होते हैं, साथ ही ऐसा करने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती और पितरों को भी शांति मिलती है.