नई दिल्ली : 9 जुलाई यानी की कल गुरु पूर्णिमा है इसे पूर्ण रूप से गुरुओं के सम्मान के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. गुरु जो इंसान का भविष्य संवारता है, उनके सम्मान में ही आषाढ़ के मास पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के नाम से मनाया जाता है.
गुरु जो इंसान को अज्ञानता के अंधेरे से ज्ञान की प्रकाश की ओर ले जाता है. इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं, बता दें कि इस पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं. आप भी अगर अपने जीवन के कष्टों और परेशानियों से मुक्ति और छूटकारा पाना चाहते हैं तो आज की हमारी इस खबर के माध्यम से जानें कि इस दिन आप को क्या उपाय करने चाहिए.
उपाय
1) कल सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान विष्णु की पूजा कर उन्हें नमन करें. भगवान विष्णु की आराधना कर मंगल जीवन की कामना करें.
2) आप भी अगर पढ़ाई में कमजोर हैं या पीछे रह जा रहे हैं तो आपको गुरु पूर्णिमा के दिन गीता का पाठ करना चाहिए, साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की भी पूजा कर सकते हैं.
3) अगर आपका भी कारोबार में परेशानी आ रही है तो आपको जरूरतमंद लोगों को पीले अनाज, वस्त्र आदि दान कर सकते हैं.
देवशयनी एकादशी: आज से चार माह तक भूलकर भी शुरू नहीं करें कोई भी शुभ काम
क्या है मान्यता
हिंदू धर्म में इस दिन का विशेष महत्व है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, इस दिन महाऋषि वेद व्यास जी का जन्म हुआ था. वेद व्यास ने महाभारत समेत कई महान ग्रंथों की रचना की. इतना ही नहीं, इन्हें पांडव के साथ-साथ कौरव भी अपना गुरु मानते थे. यही वजह है कि इनके सम्मान में इस दिन को गुरु पूर्णिमा के नाम से मनाया जाता है. गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है.